Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्दियों में मेकअप का हॉट अंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेकअप
ND
ND
सर्दियों का मौसम अपनी पूरी रवानी पर है ऐसे में त्वचा पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है। खासकर तब जब आपको किसी पार्टी या शादी में जाने के लिए मेकअप करना हो। क्योंकि तब त्वचा बहुत संवेदनशील होती है और मेकअप ठीक से न किया जाए तो त्वचा रूखी, लाल होने के साथ मुहाँसे निकल सकते हैं।

मेकअप भी मौसम के अनुसार इसलिए करना चाहिए ताकि त्वचा खराब न हो। यह बात सर्दियों के मौसम में बहुत हद तक लागू होती है। कई महिलाओं को सर्दियों का मौसम इसलिए भी पसंद नहीं आता क्योंकि इस मौसम में त्वचा की देखभाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस मौसम में त्वचा अधिक ध्यान माँगती है।

किसी शादी में जाना है और आपने हेवी मेकअप किया है तो और ध्यान की जरूरत हो जाती है क्योंकि त्वचा की ऊपरी परत के नीचे स्थित तैलीय ग्लैंड्स सर्दियों के मौसम में इनएक्टिव हो जाते हैं। ऐसे में ठंड और सर्द हवाएँ त्वचा को रूखा बनाती हैं। इसलिए आपके मेकअप में भी बदलाव की जरूरत होती है। कैसा हो आपका विंटर मेकअप, बताते हैं कुछ टिप्स-

त्वचा की देखभाल- त्वचा की देखभाल ठीक से नहीं करने पर त्वचा रूखी, खुरदुरी-सी हो जाती है ऐसे में मेकअप ठीक से ब्लेंड नहीं होगा। इसलिए त्वचा की सफाई, एक्सफोलिएटिंग, स्क्रबिंग लगातार करें।

सनस्क्रीन लोशन लगाएँ- गर्मी के दिनों के अलावा सर्दियों में भी सनस्क्रीन लोशन लगाना जरूरी होता है क्योंकि सर्दियों में भी सनबर्न होता है। जिससे स्किन कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। बाहर जाते समय इसका प्रयोग अवश्य करें।

सही शेड्स का चुनाव करें- विंटर मेकअप के लिए कलर रिच और न्यूट्रल शेड्स का चुनाव ही बेहतर है जैसे लाइट ब्राउन, ग्रे पिंक। बोल्ड रंग रात के लिए और नैचुरल दिन के लिए बेहतर विकल्प है। हेवी मेकअप करने से बचें खासकर ऑफिस में।

फाउंडेशन- यदि आपको मुँहासे की शिकायत है या फिर ड्राई स्किन है तो लाइट फाउंडेशन किसी क्रीम के साथ मिलाकर लगाएँ। लाइट, मैट व शाइनी फाउंडेशन के अलावा हल्की शिमर वाली टिंटेड पाउडर सर्दियों में अच्छा लुक देता है। इसके अलावा अपना मॉश्चराइजर या फाउंडेशन सन प्रोटेक्शन युक्त रखें।

होंठों का मेकअप- होंठों को रूखा और फटने से बचाने के लिए नमी बनाए रखना बेहद जरूरी है। इसलिए पूरे दिन वॉटर बेस्ड लिप ग्लॉस, बाम लगा कर रखें। जब भी समय मिले मॉश्चराइजिंग लिप ट्रीटमेंट कराएँ। रही बात लिपस्टिक शेड्स की तो लाल, भूरा, ब्राइट पिंक, बेरी, प्लम कलर अधिक चलन में हैं।

न्यूट्रल लिप्स और न्यूट्रल मेकअप इस मौसम में लगाकर देखें। लाल लिपस्टिक का इस्तेमाल करते वक्त आँखों का मेकअप हल्का ही रखें। ब्राउन आईलाइनर, लाइट ब्राउन शैडो और ब्लैक मस्कारा का कॉम्बिनेशन लाल लिपस्टिक के साथ सभी पर अच्छा लगेगा।

गोरी त्वचा पर शीयर रेड और साँवली त्वचा पर बोल्ड रंग का लिपस्टिक अच्छा लुक देता है। फिर चाहें तो इस पर काली रंग की पोशाक पहन कर पार्टी में मस्ती कर सकती हैं। टिंटेड लिप बाम में हनी, ब्लैकबेरी और रेड टोन भी लगा सकती हैं।

आँखों का मेकअप- इस मौसम में अपने चेहरे के किसी एक भाग को आकर्षक बनाना चाहती हैं तो आँखों के मेकअप पर जोर दें। पेस्टल रंग से दूर एवं गाढ़े रंगों का प्रयोग करें। गाढ़े रंगों के लाईनर में नेवी, प्लम, हंटर ग्रीन, ब्राउन लगाकर आँखों को एडवेंचरस लुक दे सकती हैं।

इन दिनों स्मोकी आई लुक बहुत सूट करता है। आँखों के लिए पर्पल का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह हर तरह के स्किन टाइप और टोन्स पर फबता है। आँखों को डार्कर लुक देने के लिए काले रंग का आईलाइनर लगाएँ। अपने आउटफिट से मेल खाते हुए अलग-अलग रंगों को मिला सकती हैं।

आईशैडो में गोल्डन, चॉकलेट ब्राउन, ब्रोंज, गाढ़ा लाल, मैरून, पीला, बेरी, ग्रे स्मोकी लुक देने के लिए बेहतर होता है। खासकर जब किसी पार्टी में जाना हो तो मस्कारा में नेवी रंग का मस्कारा लगाएँ।

साथ ही चॉकलेट ब्राउन चारकोल लाइनर अपर लैशेज पर लगाकर अपनी आँखों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। बदलाव के लिए आँखों पर शीन का प्रयोग करें खासकर तब जब आप होठों पर न्यूड शेड्स अप्लाई कर रही हैं।

आईब्रो- अकसर महिलाएँ ठंड के दिनों में आलस के कारण आईब्रो शेप करवाने में आनाकानी करती हैं पर बिना आईब्रो को शेप में रखें मेकअप अधूरा लगेगा। ध्यान रहें कि बहुत पतली आईब्रो रखने का ट्रेंड नही है।

नाखून- नाखूनों पर पिंक, डार्क औरेंज, ब्लैकबेरी, कॉपर व रस्ट कलर का नेल पॉलिश लगाएँ क्योंकि इस मौसम के लिए यह परफेक्ट है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi