सौंदर्यवर्द्धक है दही :
हमारे खान-पान में ऐसी कई चीजें शामिल हैं, जिनमें खूबसूरती और स्वास्थ्य का खजाना छिपा होता है। दही भी एक ऐसा ही खजाना है, जिसका उपयोग हर तरह से फायदेमंद है। आइए जानें दही के गुण-
* दही में नींबू का रस मिलाकर चेहरे, गर्दन व हाथ-पाँव में लगाएँ। 20 मिनट बाद धो लें, हाथ-पैर मुलायम होंगे व चेहरे पर चमक आएगी।
* बाल धोने से 1 घंटा पहले यदि बालों में दही लगाया जाए तो शैंपू के बाद कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
* चौकर के साथ दही मिलाकर लगाने से ब्लैक हैडस कम होते हैं।
* दही में बेसन मिलाकर उबटन की तरह लगाने से त्वचा के पोर अच्छी तरह से साफ होते हैं।
* दही में शहद मिलाकर बालों पर लगाने से यह कंडीशनर का काम करता है।
* मुल्तानी मिट्टी के साथ दही अच्छे क्लीजिंग एजेंट का काम करता है।