Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यू ईयर तक चेहरे का रूखापन हटाना है? तो जानिए 'फ्रूट फेस पैक' बनाने की विधि

हमें फॉलो करें न्यू ईयर तक चेहरे का रूखापन हटाना है? तो जानिए 'फ्रूट फेस पैक' बनाने की विधि
क्रिसमस और न्यू ईयर नजदीक ही है, ऐसे में हर साल की तरह आपने अपने दोस्तों और फैमिली के साथ इन खास दिनों को स्पेशल बनाने की प्लानिंग शुरू कर ही दी होगी। इन दोनों खास दिन के लिए आपने चाहे जो भी प्लान किया हो, खूबसूरत तो आप जरूर दिखना चाहेंगी। लेकिन ठंड के मौसम की वजह से चेहरे को ड्राय होने से बचाने के लिए आपको पहले से उसका ख्याल रखने की जरूरत है।
 
आइए, आपको बताते हैं चेहरे के रूखेपन को दूर भगाने के लिए 3 प्रकार से 'फ्रूट फेस' बनाने की विधि -
 
1 रूखी त्वचा को नमी की आवश्यकता होती है। इसके लिए आधा कप केला और पपीता, थोड़ी मात्रा में तरबूज और गाजर, गुलाब जल, ग्लिसरीन, और आधा चम्मच मलाई को एक साथ पीस लें। अब चेहरे को धोकर भाप लें, और फलों से बनाए गए इस पैक को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
 
2 नियमित तौर पर त्वचा की देखभाल के लिए केले को मैश करके उसमें शहद मिलकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसे बीस मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें। इससे त्वचा में प्राकृतिक नमी बनी रहेगी और कसाव के साथ-साथ चमक भी आएगी।
 
3 अगर आपके चेहरे पर काले-काले धब्बे हो गए हों तो खीरे, पपीता और टमाटर का रस बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लेप करें। जब यह लेप सूख जाए तो इसे दूसरी बार फिर से चेहरे पर लगाएं। इस प्रकार सूखने पर तीन-चार बार इस लेप को चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर लेप को 20 मिनट लगा रहने के बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत ही रोचक है क्रिसमस की दास्तां, पढ़ें क्रिसमस के बारे में खास बातें...