क्या आप भी अपनी उम्र से कम और जवां दिखना चाहती हैं? अगर हां तो आपको ध्यान देना होगा अपने मेकअप के तरीके पर। कही ऐसा तो नहीं कि आप मेकअप में गलत रंगों का इस्तेमाल कर रही है जिस वजह से जवां नहीं दिख पा रही है। आइए, हम आपको बताते हैं कि यंग दिखने के लिए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए -
1 कोशिश करें कि हमेशा मैट बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। ये चेहरे पर उभर आए उम्र के संकेत छुपाने में मदद करते हैं।
2 फटाफट तैयार होना चाहती है साथ ही यंग भी दिखना है तो थ्री इन वन फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इसे लगाने पर कम समय में तैयार हो जाएंगी वहीं उम्र भी कम दिखने में मदद मिलेगी।
3) आंखों का मेकअप लाइट रखें और कोरल, ऑरेंज, पिंक जैसे ब्राइट और फ्रेश कलर्स का इस्तेमाल करें। इससे भी आपको यंग दिखने में मदद मिलेगी।
4 कई बार गलत हेयर स्टाइल करने से भी उम्र ज्यादा दिख सकती है। इसलिए हेयर स्टाइल का चुनाव सोच-समझकर करें।