Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बालों को खराब होने से बचाना चाहती हैं तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें बालों को खराब होने से बचाना चाहती हैं तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां
हम सभी स्वस्थ, सुंदर और मजबूत बाल तो चाहते हैं लेकिन जाने-अनजाने दिनभर में अपने बालों के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं कि वे स्वस्थ नहीं रह पाते। ये ऐसी गलतियां हैं जिन्हें करने से सभी को बचना चाहिए, तभी आपके बालों की सही देखभाल हो पाएगी। आइए, जानते हैं बालों की दुश्मन इन 5 गलतियों के बारे में-
 
1. रोजाना शैम्पू करना
 
रोज शैम्पू करने से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं, बाल टूटने लगते हैं और वे ड्राई हो जाते हैं।
 
2. बालों को रगड़कर पोंछना
 
गीले बालों को तौलिए से बहुत ज्यादा रगड़कर पोंछना गलत है। गीले बालों में तौलिए रखकर दबा-दबाकर सुखाएं और जब पानी टपकना बंद हो जाए तो बालों को खुला छोड़ दें।
 
3. बार-बार कंघी करना
 
बालों में बार-बार कंघी करने से बाल टूटते हैं। अपने स्कैल्प पर धीरे से मालिश करें फिर कंघी करें।
 
4. बालों को बहुत हीट करना
 
बालों पर आयरन रॉड, हेयर प्रेशिंग मशीन का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। अगर आपको हेयर स्टालिंग करना बहुत पसंद है तो नियमित रूप से बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
 
5. बालों को ट्रीमिंग नहीं करवाना
 
बालों को नियमित रूप से ट्रीमिंग करवाते रहें, इससे बाल स्वस्थ बने रहते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी उम्र से बेहद कम दिखना है तो खाएं ये स्वादिष्ट चीजें