Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावधान, क्या आप भी गंदे हो चुके मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं? जानिए इन्हें साफ करने के तरीके

हमें फॉलो करें सावधान, क्या आप भी गंदे हो चुके मेकअप ब्रश का इस्तेमाल करती हैं? जानिए इन्हें साफ करने के तरीके
जब मेकअप की बात हो तो मेकअप ब्रश की बात न हो, ऐसा जरा मुश्किल ही है। बिना मेकअप ब्रश के मेकअप सामग्री का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप नियमित मेकअप करती है तो मेकअप ब्रश जल्दी गंदे हो जाते हैं, ऐसे में अगर उन्हें लंबे समय तक साफ नहीं किया गया तो इसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं जो त्वचा की कई समस्याओं के लिए जिम्मेदार होते हैं।
 
आइए, जानते हैं मेकअप ब्रश को साफ करने के 5 आसान से टिप्स -
 
1 मेकअप ब्रशेस को साफ करने का सबसे आसान तरीका है कि पानी में थोड़ा सा माइड साबुन घोलें। अब इनमें ब्रशेस को डालकर, कुछ देर रहने दें फिर हाथों से अच्छी तरह से साफ करलें। इसके बाद सूखे टिशू व मुलायम कपड़े से इन्हें पूछ लें।
 
2 एक मग पानी में थोड़ा सा शैंपू और ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इस घोल में ब्रशेस को कुछ मिनट के लिए डुबोकर रखें। इसके बाद उ उन्हें बाहर निकालकर साफ पानी से धो लें।
 
3 ब्रश पर क्लीनिंग सल्युशन छिड़क कर भी उन्हें साफ कर सकते है। इससे उन पर जमी गंदगी तुरंत ही साफ हो जाएगी।
 
4 विनेगर भी एक अच्छा क्लीनर है, मेकअप ब्रश को इससे भी धो सकते है। धोने के बाद उन्हें सुखाना बिल्कुल न भूलें।
 
5 किसी भी तरीके से आप ब्रश को धोएं लेकिन उन्हें बिना सुखाए कतई मेकअप बॉक्स में न रखें। अगर आप कही जाने की जल्दी में हो, तो ब्रशेस को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकती है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किस्मत चमका देंगे, हर काम बना देंगे... बहुत आसान है यह 10 उपाय