Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुछ दिनों बाद अजीब-सी दिख रही मेहंदी का रंग हटाने के 5 घरेलू नुस्खे

हमें फॉलो करें कुछ दिनों बाद अजीब-सी दिख रही मेहंदी का रंग हटाने के 5 घरेलू नुस्खे
खुद की या परिवार में किसी खास की शादी हो, भारतीय समाज में हाथ-पैरों पर मेहंदी जरूरी लगाई जाती है। मेहंदी लगाने के कुछ दिनों तक तो हाथ व पैर बहुत खूबसूरत लगते हैं लेकिन जब मेहंदी का रंग धीरे-धीरे निकलने लगता है, उस समय वह अजीब-सी दिखने लगती है। ऐसी स्थिति के लिए हम आपको बता रहे हैं महंदी को निकालने के कुछ घरेलू उपाय - 
 
1 अजीब-सी दिख रही मेहंदी को निकालने के लिए आप नींबू के दो टुकड़े करके उसे अपने हाथों-पैरों पर कुछ समय के लिए धीरे-धीरे मसाज करें। 
नींबू में ब्लीचिंग तत्व पाए जाते हैं, जिससे मेहंदी का रंग जल्दी हटने में मदद मिलती है।
 
2 जहां मेहंदी लगी है उस हिस्से पर थोड़ा सा टूथपेस्ट ले कर धीरे-धीरे रगड़ें, फिर हल्के गीले कपड़े से हाथ व पैर को साफ कर लें। इसे दिन में 2 बार 
 दोहराएं।
 
3 नींबू की ही तरह बेकिंग सोडा भी एक ब्लीचिंग एजेंट है। आप बेकिंग सोडा और नींबू को बराबर मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे हाथों और पैरों पर पांच मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। हालांकि इसके बाद आपके हाथ व पैर थोड़े ड्राय हो जाएंगे इसलिए इसे आजमाने के बाद आप हाथ-पैरों पर मॉइश्चराइजर लगा लें।  
 
4 ऐंटीबैक्टीरियल साबुन से बार-बार हाथ और पैर धोने से भी मेहंदी का रंग जल्दी फींका होता है।
 
5 नमक एक क्लेंजिंग एजेंट है, नमक के पानी में हाथ भिगोकर रखने से भी मेहंदी का रंग फिंका होने लगता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

17 मई को है श्री नृसिंह जयंती, कैसे मनाएं उत्सव कि मिले धन और बल का आशीष