आपने कई बार ध्यान दिया होगा कि जब भी आप पार्लर में किसी भी प्रकार का हेयर ट्रीटमेंट लेने जाती हैं, तो आपके बालों में एक प्रकार का सीरम भी लगाया जाता हैं, उसे ही हेयर सीरम कहते है जिसकी वजह से आपकी हेयर स्टाइलिंग होने के बाद आपके बाल अचानक से पहले से बहुत ही सॉफ्ट और सिल्की नजर आने लगते हैं। ये होता है हेयर सीरम का कमाल।
हेयर एक्सपर्ट्स बालों में अक्सर हेयर सीरम लगाते रहने की सलाह देते हैं। आइए, आपको बताते हैं कि इसकी क्या वजह हैं -
1 हेयर सीरम में सिलिकान तत्व होता है जो बालों में समा कर उन्हें चमकीला, स्मूथ और सिल्की दिखाने में मदद करता है।
2 केवल हल्का सा हेयर सीरम लगाने से ही रूखे-सूखे और खराब दिखने वाले बाल, मूलायम और सुलझे हुए दिखने लगते है।
3 हेयर सीरम को बालों में लगाने से सूरज की कठोर यूवी किरणें और प्रदूषण का बुरा असर बालों पर कम हो जाता है।
4 इसे बालों की लंबाई के अनुसार कवर कर के लगाना होता है लेकिन बालों की जड़ों में ये नहीं लगाया जाता वर्ना बाल तैलिय हो जाएंगे।
5 बेहतर नतीजों के लिए इसे गीले बालों में लगाना सबसे सही रहता है।
6 अगर बालों को स्ट्रेट या कर्ल करने से पहले हेयर सीरम को बालों पर लगाया जाए, तो गर्म रोड के इस्तेमाल से बालों के खराब होने का डर कम हो जाता है।
नोट : कुछ लोगों का मानना है कि हेयर सीरम से बाल सफेद हो जाते हैं, इसलिए हेयर एक्सपर्ट्स की सलाह से ही अपने लिए सही सीरम का चयन करें।