Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सांवली त्वचा में मिस ब्यूटीफुल लगना है? तो ये मेकअप टिप्स अपनाएं

हमें फॉलो करें सांवली त्वचा में मिस ब्यूटीफुल लगना है? तो ये मेकअप टिप्स अपनाएं
खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप आपकी स्किन टोन के अनुसार ही होना चाहिए। अगर किसी की त्वचा सांवली है तब भी मेकअप में सही रंगों के चुनाव से आकर्षक दिखा जा सकता है। आपको केवल यह पता होना चाहिए कि सांवली स्किन टोन पर किस तरह का मेकअप करना चाहिए, यानी कि किस शेड का फाउंडेशन, आई मेकअप, मस्कारा, ब्लशर व लिपस्टिक आदि लगाना चाहिए। आइए, जानते हैं - 
 
1 सांवली त्वचा वाली लड़कियों व महिलाओं को हमेशा अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड गहरे व डार्क रंग का फाउंडेशन लगाना चाहिए। हल्के शेड का फाउंडेशन लगाने पर आप गोरी नहीं लगेंगी बल्कि सांवलापन और हाईलाइट हो जाएगा।
 
2 सांवली त्वचा वाली लड़कियों व महिलाओं को ऑरेंज शेड का फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए, यह आपकी स्किन को और डार्क दिखाएगा।
 
3 आई मेकअप करने पर इस टोन कि स्किन पर वॉर्म ब्राउन, चॉकलेट, सिल्वर ब्रॉन्ज या ग्रीन शेड अच्छे लगते है।  
4  सांवली त्वचा पर ब्राउन मस्कारा लगाना चाहिए क्योंकि ब्लैक मस्कारा सांवलापन को उभरकर दिखाएगा। इसी तरह से आई लाइनर भी ब्राउन ही लगाएं।
 
5 इस रंग पर वॉर्म कॉफी शेड का ब्लशर लगाएं, यह इस शेड की स्किन पर बहुत जंचता है।
 
6 सांवली त्वचा पर डार्क व हल्के डार्क रंग की लिपस्टिक अच्छी लगती है जैसे चॉकलेट ब्राउन, ब्राउनिश आदि। बहुत लाइट कलर जैसे पिंक या ऑरेंज शेड की लिपस्टिक लगाने से आप बचें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मूलांक 3 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए