खूबसूरती स्किन की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन बदलता मौसम अपने साथ त्वचा से जुड़ी परेशानी भी साथ लेकर आता है। इस समय चेहरे में रूखेपन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। जिस वजह से धीरे-धीरे चेहरे का निखार कम होता जाता है। और चेहरे पर रूखापन साफ नजर आने लगता है।
यदि आप घर में नेचुरल चीजों की मदद से अपनी त्वचा में खोया हुआ ग्लो वापस लाना चाहते है, तो हम आपको कुछ फेसपैक के बारे में बता रहे है। जिन्हें आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते है और पा सकते है निखरा हुआ चेहरा आइए जानते हैं...
एक चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच शहद और कुछ बुंदे नींबू के रस की मिलाकर इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं। ख्याल रखें इस फेसपैक को चेहरे पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करले फिर इस फेसपैक को 15 मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर साफ पानी से चेहरे को साफ कर लें।
मौसंबी और संतरे के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें और उसे एक बाउल में डाले और आधा चम्मच मौसम्बी पाउडर, आधा चम्मच संतरा पाउडर, एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। चेहरे को फेसवॉश से वॉश करने के बाद इस पैक को चेहरे पर लगाएं 10 मिनट रखने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।
एक बाउल में 1 चम्मच गुलाब की पंखुडियों का पेस्ट और 2-3 चम्मच कच्चा दूध इसमें आधा चम्मच दूध की ताजी मलाई मिलाएं। अब इस फेसमास्क को अपने चेहरे गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर छोड़ दें। फिर सूखने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। चेहरे पर ग्लो और निखार लाने के लिए ये बेहतरीन मास्क है।
इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, कालापन और झाईयां जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इस फेसपैक के लिए एक बाउल में थोड़ा सा पपीता, आधा पका केला, थोड़ा एलोवेरा जैल, थोड़ी सी चिरौजी, 5-7 बादाम और थोड़ा सा शहद डालकर ग्राइंडर में पीस लें, अब इसे अच्छी से मिक्स करलें। अब इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। कम से कम 15-30 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें.