Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खूबसूरत बनने की होड़ में कहीं ये ब्यूटी मिथ्स आपका नुकसान तो नहीं कर रहे? जानिए यहां

बिना जानें नहीं करें इन ब्यूटी मिथ्स पर विश्वास

हमें फॉलो करें Beauty Myths you need to stop believing

WD Feature Desk

, सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (16:28 IST)
Beauty Myths you need to stop believing
Beauty Myths you need to stop believing : खूबसूरती को लेकर अक्सर कई मिथ्स और गलतफहमियां समाज में प्रचलित हैं। ये मिथ्स कई बार आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ब्यूटी मिथ्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आपको सोच-समझकर विश्वास करना चाहिए। 
 
1. ज्यादा फेसवॉश करने से चेहरा साफ और पिम्पल्स दूर होंगे
सच्चाई : बार-बार फेसवॉश करने से त्वचा का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे स्किन ड्राई और संवेदनशील हो सकती है। इसके कारण पिम्पल्स और बढ़ सकते हैं। दिन में सिर्फ 2 बार हल्के फेसवॉश का उपयोग करें।
 
2. नींबू लगाने से स्किन टोन हल्की होती है
सच्चाई : नींबू का रस प्राकृतिक रूप से अम्लीय (acidic) होता है। इसे सीधे त्वचा पर लगाने से जलन, लालिमा और रैशेज हो सकते हैं। यह सनबर्न को भी बढ़ा सकता है।
 
3. बालों को रोजाना धोना जरूरी है
सच्चाई : हर दिन बाल धोने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो जाता है, जिससे बाल कमजोर और ड्राई हो जाते हैं। सप्ताह में 2-3 बार ही शैम्पू करना पर्याप्त है।
 
4. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही असरदार होते हैं
सच्चाई : महंगा प्रोडक्ट जरूरी नहीं कि वह बेहतर हो। प्रोडक्ट्स का असर उनकी सामग्री (ingredients) पर निर्भर करता है, न कि उनके दाम पर।
 
5. सनस्क्रीन सिर्फ धूप में ही लगाना चाहिए
सच्चाई : सनस्क्रीन सिर्फ धूप से नहीं, बल्कि UV किरणों से भी बचाता है। चाहे घर के अंदर हों या बादल हों, हर दिन SPF युक्त सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।
 
6. ऑयली स्किन वालों को मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं होती
सच्चाई : हर स्किन टाइप को हाइड्रेशन की जरूरत होती है। ऑयल-फ्री और वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर का उपयोग करना चाहिए।
 
7. बार-बार शेविंग करने से बाल मोटे और घने हो जाते हैं
सच्चाई : शेविंग सिर्फ बाल की ऊपरी परत को काटती है। इससे बालों की मोटाई या घनत्व पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
 
8. डार्क स्किन टोन सुंदर नहीं होती
सच्चाई : खूबसूरती का रंग से कोई लेना-देना नहीं है। स्वस्थ और आत्मविश्वासी त्वचा ही असली खूबसूरती होती है।
 
9. होम रेमेडीज हमेशा सुरक्षित होती हैं
सच्चाई : घरेलू नुस्खे कभी-कभी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हर चीज हर किसी की त्वचा के लिए सही नहीं होती।
 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 
ALSO READ: झुर्रियां और झाइयां मिटाने के लिए सिर और चेहरे के इन 3 प्रेशर प्वाइंट्स को करें लिफ्ट, जानिए सही तरीका

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Winter Weight Gain Diet : ठंड में फिट और हेल्दी रहने के लिए इस तरह बढ़ाएं अपना वजन