Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्दियों में फूलों सी कोमल हो जाएं, इन 4 फूलों को आजमाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें सर्दियों में फूलों सी कोमल हो जाएं, इन 4 फूलों  को आजमाएं
-दीप्ति त्रिपाठी 
 
प्रकृति ने हमें अनमोल खजाना दिया है जो ईश्वरीय वरदान है। यदि हम चाहें तो इनका उपयोग करके शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व सुंदर रह सकते हैं। इस तरह से फूलों के गुणों को अपने में आत्मसात करिए व फूलों की तरह खिली-खिली आकर्षक, कोमल व स्निग्ध रहिए। हम आपको कुछ ऐसे फूलों की गुणवत्ता के बारे में बता रहे हैं, जो अधिकांश आपको अपने घर में ही या आसपास ही मिल जाएंगे। तो इन फूलों को आजमाइए और अपना सौंदर्य बढ़ाइए।
 
(1) गुलाब के फूल :
जब भी आप अपनी त्वचा पर गुलाब के फूलों का उपयोग करें तो इस बात का ध्यान रखें कि गुलाब देशी हो। त्वचा पर गुलाबी देशी गुलाब का उपयोग करेंगी तो आपको परिणाम अच्छे मिलेंगे।  
 
दो-तीन लाल देशी गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां रात को मलाई निकले दूध में भिगो दें। सुबह उसमें एक चुटकी नमक डालकर बारीक पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा-सा चंदन पावडर या दो बूंद चंदन का तेल डालकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में दो-तीन बार करें। आपका चेहरा खिल उठेगा।
 
(2) गेंदे के फूल :
दो लीटर पानी को कांच की बरनी में डालिए। उसमें आठ-दस देशी गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां तोड़कर डाल दीजिए और इसे तेज धूप में रख दीजिए। दूसरे दिन डाली हुई पंखुड़ियां निकाल लीजिए और उतनी ही ताजी पंखुड़ियाँ डालकर धूप में रख दीजिए।  
 
इस तरह कम से कम पंद्रह दिन इस क्रम को दोहराइए। फिर इस पानी को छानकर फ्रिज में रख लीजिए। इस पानी को रोज दिन में एक बार अपने चेहरे पर रुई की सहायता से लगाइए। लगातार इस पानी को लगाने से 'ओपन पोर्स' की समस्या से छुटकारा मिलेगा, साथ ही साथ चेहरे की झांइयां व दाग-धब्बे भी कम होंगे।
 
(3) चमेली के फूल :
यह त्वचा व बालों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। रात को पानी में इन्हें भिगो दीजिए, सुबह मिक्सर में पीस लीजिए व इसमें दो चम्मच गुलाब जल डाल दीजिए। इसे बालों में लगाने से चमक आती है व चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है।
 
 
(4) कैलेंडुला के फूल :
यह मौसमी होते हैं व केवल ठंड में ही फूलते हैं। ठंड में इन फूलों को सुखाकर एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख लीजिए। ये साल भर तक खराब नहीं होंगे। जब भी आपको चेहरे पर फुंसियां, मुंहासे, बालों में डेंड्रफ आदि हों तो इन फूलों को पानी में भिगोकर बारीक पेस्ट बनाकर बालों व त्वचा पर लगा लीजिए, फायदा होगा। 

webdunia
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महीने के 'उन' दिनों का गुस्सा यानी पीएमएस समस्या, जानिए क्या है यह