Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानिए, मेकअप उतारने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए, मेकअप उतारने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए
अधिकतर लोग ये जानते हैं कि मेकअप उतारना बहुत जरूरी होता है। मेकअप उतारने व हटाने के लिए बादाम तेल का इस्तेमाल एक अच्छा विकल्प है। आइए, आपको बताए कि मेकअप उतारने के लिए बादाम तेल को किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही ये भी जानिए कि इसके इस्तेमाल से मेकअप उतारने पर कौन से फायदे मिलते हैं -
 
मेकअप उतारने के लिए बादाम तेल को कैसे इस्तेमाल करें? 
 
* सबसे पहले बादाम तेल को अच्छी मात्रा में हथेली पर लें, फिर अच्छी तरह अपने चेहरे की मसाज करें। ध्यान रखें कि आंखों और आस-पास के हिस्सों को हल्के हाथों से मसाज करें।
 
* इसके बाद रूई के बड़े टुकड़े को गुलाब जल में डुबोकर, निचोड़ लें और इससे पूरे चेहरे को अच्छी तरह पोंछ लें। 
 
 
बादाम तेल से मेकअप उतारने के फायदे -
 
1 बादाम तेल में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं होता है, जिससे यह त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता।
 
2 आमतौर पर मेकअप उतारने के बाद चेहरे की नमी खो जाती है, लेकिन बादाम तेल का इस्तेमाल चेहरे को पोषित करने का काम करता है।
 
3 इनके अलावा अगर चेहरे पर झुरियों व झांइयों की समस्या है, तो भी ये आपके लिए फायदेमंद ही साबित होगा। 
 
इन बातों का भी रखें ख्याल -
 
* अगर वाटरप्रूफ मसकारा लगाया हो, तो उसे साफ करने के लिए अधि‍क मात्रा में तेल लेकर मसाज करें।
 
* चेहरे से मेकअप हटाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Beauty Benefits of Ice Cube: चेहरे पर बर्फ की मसाज से होंगे कमाल के फायदे