Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचाएगा नारियल से बना प्राकृतिक साबुन

ये है कुदरती रूप से स्किन को स्वस्थ रखने का असरदार तरीका

हमें फॉलो करें Homemade Coconut Soap

WD Feature Desk

नारियल साबुन के फायदे: गर्मी के दिनों में त्वचा में खुजली और दाने आम समस्या है  केमिकल बेस्ड साबुन से नहाने से यह समस्या और बढ़ सकती है। ये केमिकल त्वचा के लिए फायदेमंद नहीं होते। लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है।
कई बार साबुन की वजह से खुजली और दाने बढ़ने लगते हैं। ऐसे में आप  घर पर बने  नारियल के साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल त्वचा को हाइड्रेट रखता है और इससे बना साबुन त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है। इस लेख में हम आपको नारियल साबुन बनाने की विधि और फायदे बता रहे हैं।

सामग्री:
  • नारियल
  • नारियल तेल
  • चंदन पाउडर
  • नीम पाउडर
  • गुलाब जल
ALSO READ: टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क
 
विधि:
• नारियल को पीसकर बारीक पाउडर बना लें।
• चंदन पाउडर और नीम पाउडर लें ।
• सभी सामग्री को एक साथ मिला लें।
• अब इस मिश्रण में नारियल तेल और गुलाब जल मिलाएं।
• तैयार मिश्रण को साबुन के सांचे में डालें और ठंडी जगह पर रख दें।
• साबुन 7 से 8 घंटे में जम जाएगा।
• साबुन को सांचे से निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और फिर स्टोर कर लें।
• घर का बना साबुन इस्तेमाल के लिए तैयार है

त्वचा के लिए नारियल के साबुन के फायदे - Coconut Soap Benefits For Skin 
• नारियल के साबुन से त्वचा का रूखापन दूर होता है।
• त्वचा हाइड्रेट रहती है और खुजली की समस्या नहीं होती।
• नारियल में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा में होने वाले रैशेज और जलन से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद माने जाते हैं।
• इससे टैनिंग की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।
Homemade Coconut Soap
 
(Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टैनिंग हटाने में असरदार हैं चुकंदर से बने ये 5 फेस मास्क