Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hair Care at home : coloured बालों की घर पर कैसे करें देखभाल, जानिए आसान टिप्स

हमें फॉलो करें Hair Care at home : coloured बालों  की घर पर कैसे करें देखभाल, जानिए आसान टिप्स
जब कलर वाले बालों की देखभाल की बात आती है तो इनकी विशेषतौर पर केयर करने की आवश्यकता होती है, जैसे कि इस वक्त हम सभी अपने घरों में हैं। कोरोना काल में पार्लर से भी कई लोग दूरी बनाएं हुए हैं, तो ऐसे समय में बालों की खास देखभाल घर पर ही करने की जरूरत है।
 
अगर बालों की सही केयर न हो तो कलर बाल ड्राईनेस व बेजान नजर आते हैं। यदि आप भी इन समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाकर आप इन्हें स्वस्थ रख सकते हैं।
 
आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स-
 
बालों को नुकसान से बचाने के लिए सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करना सबसे अच्छा है।
 
बालों को धोने के बाद सीरम का इस्तेमाल करें। जब भी बाल को धोएं तो सीरम का इस्तेमाल करना न भूलें।
 
आप घर में रहकर ही हेयर ट्रीटमेंट्स ले सकती हैं। अगर आप मुलायम बालों की चाहत रखती हैं तो घर में स्पा जरूर करें।
 
सही शैम्पू और कंडीशनर चुनें। रंग को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए रंगीन बालों के लिए बने हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
 
बालों में शैम्पू करने से पहले नारियल तेल हल्का गर्म करके बालों पर मसाज करें।
 
हफ्ते में 1 बार हेयर पैक का इस्तेमाल करें।
 
हेयर पैक बनाने के लिए- 1 केला, शहद व दही लें और इन्हें आपस में अच्छी तरह से मिला लें और 1 घंटे रखने के बाद बालों को धो लें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Letters to mother: 34 साल पहले प्रधानमंत्री पत्र और कविताएं ल‍िखकर जला देते थे, अब भावना सोमाया के अनुवाद से तैयार हुआ मोदी के ‘मन का दस्‍तावेज’