Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Dark Circles: इन 5 Home Remedy से करें डार्क सर्कल की समस्या को दूर

हमें फॉलो करें Dark Circles: इन 5 Home Remedy से करें डार्क सर्कल की समस्या को दूर
Dark Circles Home Remedies 
 
ग्लोइंग और बेदाग़ त्वचा कौन नहीं चाहता है और अगर आपकी त्वचा फ्लॉलेस (flawless) होती है, तो आपका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ जाता है। शार्प और सुंदर फेस कट से ज़्यादा ज़रूरी ग्लोइंग स्किन है। कई लोगों की फ्लॉलेस स्किन (flawless skin) होने के बाद भी वो डार्क सर्कल की समस्या से परेशान रहते हैं। डार्क सर्कल के कारण आपका चेहरा डल (dull) और थका हुआ लगता है। 
 
दरअसल थकान ही डार्क सर्कल होने की एक बड़ी वजह है और साथ ही खून की कमी, कम नींद और स्क्रीन पर ज़्यादा समय व्यतीत करने से भी आपके चेहरे पर डार्क सर्कल की समस्या होने लगती है। पर आप इन होम रेमेडी के ज़रिए अपने डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं......
 
1. ग्रीन टी बैग : 
 
सबसे पहले आप पानी में ग्रीन टी बैग को डिफ्यूज़ कर लें, उसके बाद आप टी बैग को फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दीजिए। 10-15 मिनट बाद आप ठंडा ग्रीन टी बैग अपनी आंखों पर 5-10 मिनट के लिए रखिए। इससे आपकी आंखों से पफीनेस कम होगी और आपके डार्क सर्कल भी धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।
 
2. खीरा :  
 
आपने पार्लर या फिल्मों में लोगों को खीरा आंखों पर इस्तेमाल करते हुए कई बार देखा होगा। खीरे में भरपूर मात्रा में विटामिन K होता है जिसके कारण आपकी आंखों में डार्क सर्कल की समस्या कम होती है। आप खीरे की स्लाइस लेकर अपनी आंखों पर रख सकते हैं।
 
3. चुकंदर का सेवन :  
 
कई रेमेडी करने के बाद भी अगर आपके डार्क सर्कल कम नहीं हो रहे हैं, तो इसकी वजह खून की कमी भी हो सकती है। आप चुकंदर का सेवन करें और बेहतर परिणाम के लिए आप खाने के साथ चुकंदर न खाएं बल्कि खाने से पहले चुकंदर का सेवन करें।
 
4. आलू का रस :  
 
आलू में एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण ये आपके डार्क सर्कल और कोई भी डार्क स्पॉट को हल्का करने में मदद करता है। आप कच्चे आलू का रस अपने चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं और उसके बाद अपना चेहरा साधारण पानी से धो लें। ऐसा रोज़ करने से आपके डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।
 
5. बादाम का तेल : 
 
बादाम के तेल में विटामिन E  मौजूद होता है, जिससे आपकी आंखों की नीचे की त्वचा हाइड्रेट रहेगी और आपके डार्क सर्कल कम होंगे। आप आर्गेनिक बादाम का तेल लें और उसे आंखों के नीचे लगाएं। 3-5 मिनट तक मसाज करें। आप इसे रात भर लगाकर सो भी सकते हैं।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia
Beauty Hacks

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमृतपाल के भिंडरावाले के गांव से गिरफ्तार होने के मायने