Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हाथों की टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ये होममेड स्क्रब, एक बार इस्तेमाल करने से ही दिखने लगेगा असर

इस DIY होममेड स्क्रब से लौट आएगा हाथो का खोया निखार

हमें फॉलो करें DIY Scrub

WD Feature Desk

, शनिवार, 22 जून 2024 (08:25 IST)
DIY Scrub
 
DIY Scrub For Skin Care: गर्मियों में हमारी स्किन टैन होना आम बात है। गर्मियों के बढ़ते ही हमारे हाथ सबसे ज्यादा काले नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार बाहर जाते समय हम इन्हें ढकना भूल जाते हैं। इसकी वजह से धूप की तेज किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं।

अगर आपके भी हाथ टैनिंग की वजह से काले नजर आने लगे हैं, तो इसके लिए लिए आप घर पर आसन तरीके से बनाए स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे आपके हाथ पहले की तरह खूबसूरत दिखाई देंगे।ALSO READ: चावल के पानी से कैसे बनता है वायरल कोरियन हेयर केयर मास्क

स्क्रब बनाने के लिए सामग्री:
  • पिसी चीनी-1/2 कप
  • शहद- 1/4 कप
  • नारियल का तेल- 4 टेबल स्पून
  • बॉडी वॉश- 1/4 कप
  • एसेंशियल ऑयल- 2 से 3 बूंदे
 
स्क्रब बनाने की विधी:
  • 1 कटोरी में पिसी चीनी लें
  • इसमें शहद, नारियल का तेल और बॉडी वॉश को मिक्स कर लें ।
  • खूशबू के लिए एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • अब सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें।
 
इस तरह करें स्क्रब को इस्तेमाल
  • पहले अपने हाथों को पानी से साफ कर लें।
  • अब इसे टॉवल से अच्छे से सुखा लें।
  • अब स्क्रब को अपने हाथों में लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद हलके से मसाज करते हुए स्क्रब निकल दें।
  • इसके बाद हाथों को पानी से साफ करके पोंछ लें।
  • इससे आपके हाथों की टैनिंग कम हो जाएगी।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चों के सिर में हो गई हैं जुएं तो ये घरेलू नुस्खे आजमाकर देखें, आसानी से मिलेगा छुटकारा