Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूप चतुर्दशी पर निखारेंगे अापका रूप, 5 जादुई उबटन

हमें फॉलो करें रूप चतुर्दशी पर निखारेंगे अापका रूप, 5 जादुई उबटन
रूप चौदस जिसे रूप चतुर्दशी या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, इस दिन सबटन लगाकर स्नान करने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दिन सूर्योदय से पहले उबटन लगाकर स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और रूप निखरता है। इस रूप चौदस पर यह 5 प्रकार के उबटन निखारेंगे आपका रूप... 
 
1 बेसन, हल्दी और चंदन पाउडर को मिलाकर इसमें गुलाबजल डालें और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।  अब इस पेस्ट को उबटन की तरह चेहरे और शरीर के विभिन्न अंगों पर लगाएं और जब यह आधा सूख जाए, तो स्नान कर लें।
 
2 तिल को रातभर दूध या पानी में भिगोकर रखें और सुबह इसका पेस्ट तैयार करके उबटन की तरह प्रयोग करें। यह न केवल आपके निखार को बढ़ाएगा बल्कि ठंड से भी त्वचा की रक्षा करेगा।
 
3 कच्चे दूध में बेसन और हल्दी मिलाकर लेप तैयार करें और इसे शरीर पर लगाएं। त्वचा के रूखेपन से बचने का यह एक बेहतर तरीका है। यह आपकी त्वचा को मॉश्चर देगा और रूप निखारेगा। 
 
4 नीम और तुलसी की पत्तियों को पीसकर लेप तैयार कर लें और इसे चेहरे व पूरे शरीर पर लगाएं। यह एंटीबायोटिक की तर‍ह काम करेगा और त्वचा के कीटाणुओं का नाश कर त्वचा को स्वस्थ बनाएगा। 
 
5 एक चम्म्च चावल का आटा लेकर इसमें बराबर मात्रा में शहद और गुलाबजल डालें और अच्छी तरह मिलाकर लेप तैयार करें।  इस लेप को लगाने से त्वचा मुलायम बनेगा और उस में कसाव भी आएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूपचौदस : इस दिन जलाएं एक दीप पितरों का