Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

karwa chauth beauty tips : देसी घी से पाएं निखरी और मुलायम त्वचा

Advertiesment
हमें फॉलो करें karwa chauth beauty tips : देसी घी से पाएं निखरी और मुलायम त्वचा
देसी घी (desi ghee) सेहत के अलावा आपकी खूबसूरती के लिए भी बेमिसाल है। इसे चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की त्वचा संबंधि कई समस्याएं दूर हो सकती है। आइए, जानते हैं कैसे - 
 
1. चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए, पानी और देसी घी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इससे चेहरे की हल्के हाथ से मालिश करें। रूखापन दूर होगा और त्वचा कोमल होगी।
 
2. त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम भी देसी घी करता है। पूरे शरीर पर देसी घी की मालिश करें फिर गुनगुने पानी से नहाएं। इससे त्वचा मुलायम होगी।
 
3. यह आपकी त्वचा में चमक लाने के साथ ही चेहरे की रंगत भी निखारता है।

ALSO READ: ट्रेडिशनल कपड़ों में दिखना है स्टाइलिश, तो ट्राय करें ये 4 कॉम्बिनेशन
 
4. फटे होठों पर देसी घी लगाकर सोने से वे ठीक होकर मुलायम होने लगते है।
 
5. अगर आपके होंठ काले हो गए हैं तो इनकी रंगत वापस लाने के लिए भी देसी घी अच्छा विकल्प है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महालक्ष्मी माता की आरती- ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता