सिल्की व शाइनी बालों की चाहत हर एक नारी की होती है जिसके लिए महिलाएं क्या कुछ जतन नहीं करतीं। वहीं फैशन के साथ युवतियां अपने बालों को सिल्की और स्ट्रेट बनाने के लिए केमिकल ट्रीटमेंट करवाने से भी पीछे नहीं हट रही हैं। आपने हेयर स्मूदनिंग के बारे में तो सुना ही होगा। आखिर क्या होता है हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट? आइए जानते हैं।
रूखे व बिखरे बेजान बालों को मुलायम व स्ट्रेट करने के लिए हेयर स्मूदनिंग तकनीक का सहारा लिया जाता है। इस ट्रीटमेंट में बालों को अलग-अलग सेक्शनों में बांटकर उसमें केमिकल लगाकर सिल्की और स्ट्रेट बनाया जाता है।
केमिकल को पूरे बालों में लगाने और इसके सूखने के बाद फ्लैट आयरन से बालों को सीधा किया जाता है। हेयर स्मूदनिंग का असर 5 से 6 महीने तक रहता है। इसके बाद यदि आप चाहें तो फिर इस ट्रीटमेंट को करवा सकती हैं।
यदि आप रसायन का इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं और बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्रेट और स्मूद बनाना चाहती हैं तो आप घर पर ही हेयर स्मूदनिंग कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे?
घर में करें हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट बालों को बिना नुकसान पहुंचाए-
जैतून के तेल में केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। इस मास्क को लगाने से पहले आप इस बात का ख्याल रखें कि आपके बाल साफ होने जरूरी हैं। इसके लिए आप 1 दिन पहले बालों में अच्छी तरह से शैम्पू कर लें। फिर इस हेयर मास्क को लगाएं।
अंडे के सफेद भाग में शहद और ऑलिव ऑइल मिला लें। अब अपने बालों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर इसे अपने पूरे बालों में लगा लें। इस मास्क को कम से कम 30 मिनट तक अपने बालों में लगा रहने दें फिर बालों को धो लें।
नारियल तेल और नींबू का मास्क बनाने के लिए 1 कटोरी नारियल तेल को गुनगुना गर्म कर लें। अब इसमें 1 नींबू डालें और इसे अपने बालों पर लगाकर इसकी मसाज कर लें, फिर बालों में स्टीम लें। स्टीम लेने के लिए पानी को अच्छी तरह से गर्म करें। फिर तौलिये को गर्म पानी में डुबोकर इसे अपने बालों में लपेटकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। ऐसा 2 से 3 बार करें, फिर बालों में शैम्पू कर लें।