Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Hair Spa At Home : लॉकडाउन से परेशान होने की जरूरत नहीं, घर में ही करें पार्लर जैसा हेयर स्पा

हमें फॉलो करें Hair Spa At Home : लॉकडाउन से परेशान होने की जरूरत नहीं, घर में ही करें पार्लर जैसा हेयर स्पा
खूबसूरत बालों की चाहत हर किसी की होती है। ऐसा शायद ही कोई दिन हो, जब खूबसूरत और शाइनी बाल पाने के बारे में हम नहीं सोचते हों। इस तमन्ना को पूरा करने के लिए बालों की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है। और जब भी बालों के केयर की बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है हेयर स्पा का, क्योंकि हेयर स्पा बालों की देखभाल के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है जिसके लिए आप पार्लर का रुख तो जरूर करती होंगी।
 
लेकिन इस समय देश में जो कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा, उसको देखते हुए हम सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं और पार्लर भी बंद है, तो पार्लर जाकर हेयर स्पा के बारे में सोचना तो मुमकिन ही नहीं है। लेकिन यदि आप पार्लर जैसा स्पा अपने घर में कर लें और बिना पार्लर जाए आपको खूबसूरत और शाइनी बाल मिल सकते हैं।
 
जी हां, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉकडाउन से आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप पार्लर जैसा हेयर स्पा घर में ही कर सकती हैं।
 
तो चलिए शुरू करते हैं घर में हेयर स्पा करने कि प्रक्रिया-
 
कैसे करें घर में हेयर स्पा?
 
बालों को स्वस्थ रखने के लिए इसे पर्याप्त पोषण देना भी जरूरी होता है। इसके लिए अच्छी तरह से अपने बालों की तेल से मालिश करें जिससे कि आपके बालों को पोषण मिल सके। बालों में अच्छी तरह से तेल की मसाज करने के बाद आपकी अगली स्टेप होंगी स्टींमिग।
 
स्टीमिंग
 
अब अपने बालों में आप स्टीम (भाप) लें। भाप की सहायता से ऑइल आपके बालों की जड़ों तक जाएगा। इसे लेने के लिए आप गर्म पानी में तौलिया डुबोकर उसे अच्छी तरह से निचोड़ लें और अपने बालों में लपेटकर रख लें। यह प्रक्रिया 2 से 3 बार करें।
 
स्टीमिंग के बाद आप शैम्पू कर लीजिए। ध्यान रहे, किसी माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल आपको करना है ताकि आपके बालों में सॉफ्टनेस बनी रहे। शैम्पू के बाद 1 कटोरी में कंडीशनर लें। इसमें नारियल तेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे बालों में लगाएं। 5 मिनट तक रखने के बाद एक बार और शैम्पू कर लीजिए।
 
हेयर मास्क
 
बालों की पूरी देखभाल के लिए हेयर मास्क बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप दही और नींबू का हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 बार जरूर करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

April 2020 Monthly Horoscope : अप्रैल माह कितना शुभ है आपकी राशि के लिए, पढ़ें अपना भविष्यफल