Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुड़हल से बने कंडीशनर से लाएं बालों में चमक, जानें बनाने का तरीका और फायदे

बारिश में बालों की समस्याओं में बहुत फ़ायदेमंद है यह DIY कंडीशनर

हमें फॉलो करें hibiscus conditioner for hair

WD Feature Desk

hibiscus conditioner for hair


बारिश में नमी और उमस के कारण बालों की कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इन दिनों बालों के झड़ने, रूसी, चिपचिपाहट और स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन जैसी समस्याएं आम हैं। कई बार नमी और पसीने के कारण स्कैल्प पर खुजली की समस्या भी हो सकती है।

इस मौसम में बालों की सही देखभाल बहुत जरूरी होती है। बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप घर में गुड़हल के फूलों से नेचुरल कंडीशनर तैयार कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको घर में गुड़हल का कंडीशनर बनाने का तरीका और फायदे बता रहे हैं। ALSO READ: पहली बार करने वाले हैं बालों में कलर, तो इन बातों का रखें खास खयाल

गुड़हल का कंडीशनर बनाने की सामग्री
गुड़हल के फूल - 8-10
गुड़हल की पत्तियां - 8-10
नारियल का दूध - आधा कप
एलोवेरा जेल - 3 चम्मच

गुड़हल का कंडीशनर बनाने की विधी
घर में नेचुरल कंडीशनर तैयार करने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूलों और पत्तियों को धो लें और उन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर एक ब्लेंडर में नारियल के दूध और एलोवेरा जेल के साथ डालें। इन सभी सामग्रियों को अच्छे से ब्लेंड करें जब तक यह चिकना पेस्ट तैयार न हो जाए। इसके बाद इस मिश्रण को छान लें, गुड़हल का कंडीशनर तैयार है। इस कंडीशनर को एक एयरटाइट कंटेनर में फ्रिज में लगभग एक हफ्ते के लिए स्टोर भी कर सकते हैं। 

 
कंडीशनर लगाने का तरीका

अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से अच्छे से धोने के बाद गुड़हल कंडीशनर को स्केल्प से लेकर बालों की पूरी लेंथ पर लगाएं, खासकर बालों के सिरों पर। इसे 5-10 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें। समय पूरा होने पर बालों को ताजे पानी से धो लें।

गुड़हल का कंडीशनर लगाने के फायदे
  • गुड़हल में कई तरह के जरूरी विटामिन्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और एमिनो एसिड होते हैं, जो स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बालों की क्वालिटी अच्छी होती है और बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
  • गुड़हल के फूलों और पत्तियों में मौजूद तत्वों से स्कैल्प हेल्दी होती है, जिससे बेजान बालों की समस्या दूर होती है।
  • गुड़हल से बने इस नेचुरल कंडीशनर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में सहायक होते हैं।
  • गुड़हल से बना कंडीशनर बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
  • जिन लोगों को स्कैल्प में खुजली की समस्या रहती है, उनके लिए इस कंडीशनर का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • गुड़हल के फूलों और पत्तियों के इस्तेमाल से बना कंडीशनर बालों को हेल्दी बनाता है, जिससे बालों में नेचुरल शाइन आती है।
 
गुड़हल का कंडीशनर मानसून के मौसम में बालों की देखभाल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके उपयोग से बालों की समस्याएं कम होती हैं और बाल हेल्दी होते हैं। इस मानसून में गुड़हल कंडीशनर को अपने हेयरकेयर रूटीन में जरूर शामिल करें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन एंटी बैक्टीरियल पत्तों का लेप लगाने से कई स्किन समस्याओं से मिलेगा छुटकारा