पान खाने के शौकीन तो बहुत लोग होते है। पान के पत्ते के कई तरह के इस्तेमाल आपको पता होंगे जैसे उन्हें पूजा सामग्री आदि में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको शायद ये नहीं पता होगा कि 'पान के पत्ते' के इस्तेमाल से सौन्दर्य भी निखारा जा सकता है। जी हां, 'पान के पत्ते' के इस्तेमाल से आप चेहरे के मुंहासे, दाग-धब्बे और ब्लैक हेड्स से छुटकारा पा सकते है। आइए, जानते हैं कि इसके लिए आपको 'पान के पत्तों' को किस प्रकार से इस्तेमाल करना है-
1. सबसे पहले आप 3-4 पान के पत्ते लें और इन्हें पानी से धोकर साफ कर लें।
2. अब इन पत्तों को पीस लें और इसमें एक चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
3. अब इस पेस्ट को मुंहासों पर लगाएं और बचे हुए पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।
4. पूरे चेहरे पर पेस्ट लगाने से आपके मुंहासों के साथ-साथ उनके निशान भी छू मंतर हो जाएंगे।
5. दिन में 1 या 2 बार इस नुस्खे को आजमाएं।
6. एक हफ्ते के भीतर ही आपको फर्क दिखने लगेगा।