Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्मोनल एक्ने की समस्या से हैं परेशान, तो छुटकारा दिला सकता है यह उपाय

बस ये उपाय कर लेने से हार्मोनल एक्ने से मिल सकता है फायदा

हमें फॉलो करें hormonal acne cure naturally

WD Feature Desk

hormonal acne cure naturally

लोगों को लगता है कि जब आप युवा अवस्था में पहुंचते हैं तभी आपको हार्मोनल एक्ने होता है लेकिन ऐसा नहीं है। आपको हार्मोनल एक्ने की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है। अगर आप भी आए दिन मुहांसे से परेशान रहती हैं तो हम आपकी समस्या का हल लाए हैं। आज हम आपको उस खास ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जिससे आपकी स्किन क्लियर और क्लीन हो सकती है।ALSO READ: क्या होती है No Raw Diet? जानिए एक्सपर्ट से क्या हैं इसके फायदे

ड्रिंक बनाने की सामग्री
  • पानी- 1 गिलास
  • मेथी दाना- एक टीस्पून
  • केसर- 2 से 4 पंखुड़ी
  • दालचीनी- एक टुकड़ा
  • फ्रेश धनिया
 
ड्रिंक बनाने की विधि
  • एक गिलास पानी पैन में चढ़ाएं।
  • इसमें केसर, मेथी दाना, दालचीनी और फ्रेश धनिया पत्ती डाल कर 15 मिनट उबाल लें।
  • जब पानी का रंग बदल जाए तो इससे छन्नी की मदद से गिलास में छान लें।
  • तैयार है आपका ड्रिंक।
 
क्या हैं ड्रिंक  के फायदे :
इस ड्रिंक को पीने से कोलेजन निर्माण करने में मदद मिलती है। वहीं इसमें सूजनरोधी गुण हैं जो टिशू को रिजनरेट कर स्वस्थ त्वचा का समर्थन करती है। इसमें मौजूद मेथी के बीज में डायोसजेनिन होता है, इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। मेथी एंटीऑक्सीडेंट का भी बढ़िया स्रोत है,यह त्वचा को ड्राई होने से बचाने में मदद करता है। वहीं केसर में भी एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो सूजन को कम करने में मददगार है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या होती है No Raw Diet? जानिए एक्सपर्ट से क्या हैं इसके फायदे