How to Choose Serum for Face
आज के समय में स्किनकेयर का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। आपने भी कई बार इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के रिव्यु ज़रूर देखें होंगे। स्किनकेयर करना हमारी ग्रूमिंग के लिए बहुत ज़रूरी है। ऑनलाइन वेबसाइट पर कई तरह के ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट मौजूद हैं। साथ ही इन प्रोडक्ट की प्राइस भी काफी महंगी होती है। इस स्किनकेयर के ज़माने में सबसे ज्यादा ट्रेंड सीरम का है। आपने कई तरह के सीरम के बारे में और उनके फायदे के बारे में सुना होगा। साथ ही सीरम की इतनी ज्यादा वैरायटी होने के कारण हमे समझ ही नहीं अत कि हम कौन सा सीरम खरीदें। दूसरी और सीरम की प्राइस काफी ज्यादा होती है इसलिए आप इनमें सोच समझकर खर्च करना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बताएंगे कि आप अपनी स्किन के अनुसार कौन सा सीरम खरीद सकते हैं..........
1. रेटिनॉल सीरम: आज के समय में रेटिनॉल सीरम काफी ज्यादा प्रचलित है। अगर आपको फाइन लाइन या झुरियों की समस्या है तो आपको रेटिनॉल का इस्तेमाल करना चाहिए। रेटिनॉल का इस्तेमाल एजिंग की समस्या को कम करने के लिए भी किया जाता है। साथ ही रेटिनॉल सीरम आपकी त्वचा के टेक्सचर को भी इम्प्रूव करता है।
2. हयालूरोनिक सीरम: हयालूरोनिक एसिड भी समय के साथ काफी प्रचलित होता जा रहा है। हयालूरोनिक एसिड में हज़ार गुना ज्यादा पानी का वेट होता है। यह सीरम आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने में मदद करता है। यह आपकी पोर्स की विजिबिलिटी कम करता है। यह सीरम लगाने के बाद आपको बार-बार मॉइस्चराइजर लगाने की ज़रूरत नहीं है।
3. सैलिसाइक्लिक एसिड: अगर आपको वाइट हेड, ब्लैक हेड और बंपी स्किन की समस्या है तो आपको यह सीरम ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह सीरम एक्ने की समस्या को भी कम करता है। कई लोगों को ओपन पोरस की समस्या होती है, इस समस्या से बचने के लिए आप इस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. विटामिन C सीरम: यह सीरम अधिकतर लोगों को फेवरेट सीरम है। अगर आपको अनईवन स्किन, डल स्किन, एक्ने और फाइन लाइन की समस्या है तो आपको यह सीरम ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए। विटामिन C सीरम पिगमेंटेशन की समस्या को भी कम करता है। साथ ही आपकी स्किन को भी ब्राइट करता है।
5. नियासिनमाइड सीरम: नियासिनमाइड विटामिन B3 का एक रूप है। नियासिनमाइड सीरम काले धब्बों और मुंहासों के निशान को खत्म करके आपको एक समान त्वचा प्राप्त करने में मदद कर सकता है। यह त्वचा के जलयोजन को बढ़ाता है जिससे आपकी त्वचा ग्लो करती है। यह सीरम भी काफी ट्रेंड में है और अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो आप इस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।