कोरोनावायरस के चलते मास्क हमारा सुरक्षा कवच बन चुका है। घर से निकलने पर मास्क लगाना बेहद जरूरी हैं। लेकिन वो लड़कियां जिन्हें मेकअप करना बहुत पसंद है, वो बिना मेकअप करें बाहर जाना पसंद नही करती है, लेकिन पूरे समय मास्क लगाएं रखने के कारण चेहरे पर मेकअप ज्यादा देर तक टिक नहीं पाता, मास्क लगाकर रखने से नाक और होंठों के आस-पास का पूरा मेकअप निकल जाता है।
वहीं लिपस्टिक होंठो से सीधे निकलकर आपके फेस मास्क पर फैल जाती है। अगर आप भी इन्हीं परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए हैं। आइए जानते हैं। कैसे आप अपने मेकअप को फेस मास्क पर ट्रांसफर होने से बचा सकती है।
मेकअप फ्लॉलेस और लंबे समय तक टिका रहे इसके लिए चेहरे पर मेकअप से पहले प्राइमर जरूर लगाएं। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टीका रहेगा। प्राइमर लगाने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और चेहरा खूबसूरत दिखता है।
अलग-अलग टाइप, टेक्सचर और फॉर्मूले के फाउंडेशन मार्केट में मौजूद हैं। इसलिए फाउंडेशन खरीदते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपको लंबे समय तक चलने वाला फाउंडेशन ही चुनना हैं। हमेशा ऐसे फाइउंडेशन खरीदे जो 12 से 24 घंटों के बीच टिका रहे। साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि स्किन टाइप के अनुसार ही फाउंडेशन चुने।
पूरा मेकअप हो जानें के बाद उसे सेट जरूर करें। आप यह काम पाउडर या फिर स्प्रे लगाकर कर सकती हैं। ऐसा करने से आपका मेकअप लॉन्ग-लास्टिंग और क्रीज-फ्री दिखाई देगा।
फेस मास्क पर लिपस्टिक के निशान न पड़ें, इसके लिए हमेशा मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। लिपस्टिक लगाने के बाद एक दम मास्क न पहनें पहले कुछ देर रूके फिर मास्क पहनें।