Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रूप चौदस के दिन घर पर बनाएं अपनी स्किन अनुसार फेस पैक

तीन प्रकार की स्किन के लिए तीन प्रकार के फेस पैक

हमें फॉलो करें रूप चौदस के दिन घर पर बनाएं अपनी स्किन अनुसार फेस पैक
कई बार व्यस्तता के चलते आपके पास पार्लर जाकर क्लीन अप व फेशियल करने का समय नहीं होता है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं घर पर ही किसी न किसी तरह का फेस पैक बनाकर लगाती हैं। कई बार वे ऐसा फेस पैक बनाकर लगा लेती हैं जो उनकी स्किन के लिए सही नहीं होता।  आइए, हम आपको बताते हैं कि जब घर पर ही फेस पैक बनाना हो, तब अपकी त्वचा के अनुसार आपको किस तरह का फेस पैक तैयार करना चाहिए-  
 
1.ड्राय स्किन के लिएः 2 टेबलस्पून मसूर दाल के आटे में थोड़ा-सा जैतून का तेल एवं ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।
 
2.नॉर्मल स्किन के लिएः 1 चम्मच ऑरेंज पील पावडर एवं गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
 
3.ऑइली स्किन के लिएः 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी, 1/2 चम्मच शहद एवं गुलाब जल मिलाकर लगाएं।
 
फेसपैक लगाने के 1/2 घंटे बाद चेहरा धोकर तौलिए से थपथपाकर पोंछ लें। हल्का मॉश्चराइजर लगाएं और अब देखिए कि आपकी त्वचा कितनी खुश लग रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दीपावली की शाम को कौन सा समय है सबसे धनदायक और शुभ, राशि अनुसार कैसी पूजा शुभ है आपके लिए