Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दुल्हन बन रही हैं तो अपने मेकअप में इन बातों का रखें विशेष ध्यान

हमें फॉलो करें दुल्हन बन रही हैं तो अपने मेकअप में इन बातों का रखें विशेष ध्यान
शादी के समय एक बेहतरीन ब्यूटी पार्लर मिलना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर घर पर ही करना हो ब्राइडल मेकअप, तो ये 8 जरूरी टिप्स आपके लिए बेहद मददगार होंगे - 
 
1 ब्राइडल मेकअप के लिए सबसे जरूरी है, मेकअप का बेस बनाना। मेकअप का बेस जितना बेहतर होगा, मेकअप उतना ही खूबसूरत और नैचुरल दिखेगा। कई लोग  बेस बनाने में ही गलती करते हैं, जो मेकअप का सबसे अहम भाग है।
 
2  मेकअप का बेस बनाने के लिए सबसे जरूरी टिप्स है, सही शेड चुनना। बेस के लिए हमेशा अपनी स्किन से मैच करता हुआ शेड ही चुनें, ना अधिक लाइट ना ज्यादा डार्क। इसे चुनने के लिए हाथ पर लगाकर देखने के बजाए चेहरे पर या जो लाइन पर लगाकर देखें।
 
3 मेकअप की शुरुआत से पहले जरूरी है, त्वचा को माइश्चराइज करना। इसके लिए चेहरा साफ करके माइश्चराइजर अप्लाई करें। इससे स्किन ड्राय नहीं होगी और नमी बनी रहने से चेहरे पर ग्लो भी आएगा।
 
4 अब मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें। पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर अप्लाई करें। इससे चेहरे का मेकअप करना आसान होगा और त्वचा एकसार नजर आने के साथ ही चमक भी आएगी। 
 
5 अब चेहरे के दाग-धब्बों पर कंसीलर लगाकर उन्हें छुपाएं। आंखों के नीचे, आइब्रोज के बीच भी कंसीलर अप्लाई करें। ऐसा करने से चेहरा बेदाग नजर आएगा और मेकअप करने के बाद ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा।
 
6 अब बारी है, फाउंडेशन की। त्वचा पर ब्रश की सहायता से ऐसे फाउंडेशन अप्लाई करें, जैसे आप पेंट कर रहे हों। इसके बाद अंडाकार स्पंज की सहायता से इसे ब्लेंड करें, जब तक त्वचा नैचुरल न दिखाई देने लगे। 
 
7 ब्रश की सहायता से अतिरिक्त फाउंडेशन हटाकर, लूस पाउडर की सहायता से बेस को सेट करें। इससे चेहरे पर नैचुरल चमक आएगी और चेहरा उजला सा नजर आएगा।
 
8 अब कंटूरिंग के लिए, चिकबोन्स पर हल्के शेड की लेयर, बीच में उससे डार्क और एंड में डार्क लेयर बलाकर ब्लेंड करें। अच्छी तरह से ब्लेंड होने के बाद आपके चेहरे के फीचर्स साफ नजर आएंगे। इसके बाद आप आई मेकअप, लिप मेकअप और हेयरस्टाइल कर सकते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तिल के इन औषधीय गुणों को जानकर हैरत होगी आपको