Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Hair Tips : जानिए हेयर एक्सटेंशन क्या हैं, जिससे दिखने लगते हैं बाल लंबे और घने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hair Tips : जानिए हेयर एक्सटेंशन क्या हैं, जिससे दिखने लगते हैं बाल लंबे और घने
हेयर एक्सटेंशन यानी ऐसी हेयर एक्सेसरी, जिससे आप अपने छोटे बालों को बड़ी आसानी और बिना किसी विग के घना और लंबा दिखा सकती हैं। बालों को लंबा दिखाने के लिए पतले एक्टेशन को गर्दन के पास बालों में अटैच किया जाता है, जिससे बाल नीचे से लंबे और घने दिखने लगते हैं।
 
हेयर एक्सटेंशन दो रूप में होते हैं। नेचुरल और सिंथेटिक दोनों में मिलते है। सिंथेटिक एक्सटेशंस क्लिपऑन होते है, और लगाने में आसान होते है ये कई शेड्स में भी मिलते है, जैसे रेड, ब्लू, येलो, ब्राउन, पिंक, आदि। वहीं नेचुरल हेअर एक्सटेंशंस असली बालों को प्रोसेस करके तैयार किए जाते हैं। 
 
कैसे-कैसे होते है हेयर एक्सटेंशस
 
क्लिपऑन एक्सटेंशनः ये टेंपरेरी एक्सटेंशंस होते हैं, जो किसी खा पार्टी के लिए आप आजमा सकती है क्लिपऑन एख्सटेंशंस को एक क्लिप की मदद से बालों से अटैच कर दिया जाता है पार्टी खत्म होने के बाद आप आशानी से इन्हें निकाल सकती हैं यह सबसे आसान हेयर एक्सटेंशन है जिसे आप जब चाहे आसानी से लगा औऱ निकाल सकती हैं।
 
लॉग टर्म एक्सटेंशनः ये 4 से 6 महीने तक चलते हैं इन्हें लगाने के लिए केराटिन  बॉन्ड का इस्तेमाल किया जाता हैं। नकली बालों की टीप पर कैराटिन लगा होता है, जिसे गर्म रॉड से  पिघलाकर अली बालों के साथ अटैच कर दिया जाता है।
 
टेंपरेरी ग्लूऑन एक्टेंशनः ये एक सप्ताह तक टिके रहते हैं। स्कैल्प पर लिक्विड ग्लू लगा कर एक्सटेंशन चिपका दिए जाते हैं। इन्हें निकालने के लिए ऑयल बेस्ड सॉल्वेंट का इस्तेमाल किया जाता हैं।
 
कुछ सावधानियां
 
नेचुरल हेअर एक्सटेंशंस की देखभाल ऐसे ही करनी चाहिए जैसे आप अपने असली बालों की करती हैं।
आपके असली बाल कम से कम 4 इंच लंबे होंगे, तभी उनमें एक्सटेंशंस लगाए जा सकते है।
एक बार में कम से कम 2 एक्सटेंशस और ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 एक्सटेंशंस लगवाए जा सकते हैं।
हेयर एक्सटेंशंस को धोते समय सिर सीधा रखें और बिना सल्फेटवाला मॉइश्चराइजिंग शैंपू इस्तेमाल करें।
बालों को छोटे-छोटे सेक्शंस में बांट कर अच्छी तरह से सुखाएं।
एक्सटेंशन को लंबे समय तक लगाए रखना चाहती हैं, तो उन्हें देर तक गीला ना छोड़े।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Navratri 2020 : जानिए मां अंबे के 9 रुपों के 9 शुभ वरदान