लिपस्टिक लगाते वक्त ना करें ये गलतियां, जानें सही तरीका
- मोनिका पाण्डेय
आमतौर पर सभी महिलाओं को लिपस्टिक लगाने का बहुत शौक होता है। वर्किंग वुमेन्स हो या हाउस मेकर वुमेन्स उनके बैग में आपको लिपस्टिक मिल ही जाएगी। डेली लाइफ से लेकर शादी-पार्टी तक वो अपने पर्स में लिपस्टिक रखती ही हैं।
देखा जाए तो लिपस्टिक ठीक वैसा ही काम करता है, जैसा कि खाने में नमक। व्यंजन आप चाहें कितना भी स्वादिष्ट बना लें, जब तक उसमें नमक नहीं डालती हैं, तब तक उसका टेस्ट समझ ही नहीं आता है कि आखिर यह कैसा बना है?
ठीक वैसे ही मेकअप में लिपस्टिक का काम होता है। आप पूरा मेकअप कर लें लेकिन जब तक आप लिपस्टिक नहीं लगाती हैं, तब तक उस मेकअप का लुक नहीं आता है। अगर आपको भी है लिपस्टिक लगाने का शौक और आपको लिक्विड लिपस्टिक लगाने में परेशानी आती है तो आप ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं-
ध्यान रहे आपके लिप्स हाइड्रेट हो :
लिपस्टिक लगाने के बाद लिप्स को हाइड्रेट रखने की जरूरत होती है, जिससे आपके लिप्स ड्राई न हो। इसलिए लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर लिप बाम लगाएं। इसके बाद इसे समान रूप से अपने होंठों पर फैलाएं और करीब 10 मिनट बाद इसे पोछ लें। इसके बाद लिपस्टिक लगाएं इससे आपके लिप्स ड्राई नहीं होंगे।
होठों पर ज्यादा लिपस्टिक नहीं लगाएं :
लिक्विड लिपस्टिक, मैट लिपस्टिक या नॉर्मल लिपस्टिक की तुलना में चिपचिपी अधिक होती है। ऐसे में अगर आप ज्यादा लिपस्टिक लगाते हैं, तो आपके लिप्स का लुक बिगड़ सकता है।
इसलिए कोशिश करें कि लिक्विड लिपस्टिक नार्मल लिपस्टिक की तुलना में कम ही लगाएं। आप चाहें तो इसे अप्लाई करने के लिए होंठों के दो जगह पर डॉट करें और फिर ब्रश की मदद से इसे अपने होंठों पर लगाएं।
आउटलाइन किए बिना लिपस्टिक नहीं लगाएं :
हर किसी को सही तरह से लिपस्टिक लगाना नहीं आता। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं कि वो जब भी लिपस्टिक लगाते है, उनकी लिपस्टिक फ़ैल जाती हैं या अच्छे से नहीं लग पाती है। अगर आप आउटलाइन करके लिपस्टिक लगाती हैं, तो लिपस्टिक फैलने के चांसेस कम और न के बराबर हो जाते है।
होठों को आपस में न रगड़े :
यह हमारी आदत होती है कि हम लिपस्टिक लगाने के बाद अपने होठों पर लिपस्टिक फ़ैलाने के लिए होठों को आपस में रगड़ते हैं। लेकिन ये फार्मूला सिर्फ नार्मल ग्लॉसी लिपस्टिक तक ही सीमित है।
जब आप मैट या लिक्विड लिपस्टिक लगाती हैं तो अपने होठों को आपस में नहीं रगड़ें, इससे आपकी लिपस्टिक ख़राब हो जाती है और आपके पूरे होठों पर फ़ैल जाती है।
अगला लेख