हम सभी जानते हैं कि नेल-पेंट लगे हुए हाथ कितने सुंदर दिखते हैं, लेकिन यही सुंदर हाथ तब खराब दिखने लगते हैं जब आपकी नेल-पेंट लगाने के एक-दो दिनों में ही आधी-अधूरी निकलने लगती है।
यदि आप चाहती हैं कि आपकी नेल-पॉलिश ज्यादा दिनों तक टिकी रहे तो आप इसे नीचे बताए गए तरीके से लगाएं।
1. नेल रीमूवर से अच्छी तरह से नेल साफ करें और उसके बाद ही नई नेल-पॉलिश लगाएं। पुरानी नेल-पॉलिश के ऊपर ही नया रंग लगाने से एक मोटी परत सी बन जाती है और यह ज्यादा दिन नहीं टिक पाती है।
2. नेल-पॉलिश लगाने से पहले शीशी को अच्छी तरह से हिला लें, जिससे कि नीचे जमा हुआ कलर भी एकसार हो जाए, अब इसे लगाएं, इससे यह समान रूप से नेल्स पर फैलेगी।
3. कोई भी नेल-पॉलिश लगाने से पहले ट्रांसपेरेंट बेस कलर भी लगाएं। इसके ऊपर नेल-पॉलिश लगाने से वह ज्यादा दिन तक टिकी रहेगी।
4. नेल-पॉलिश को दो-तीन कोट में लगाएं। दूसरा और तीसरा कोट तभी लगाएं जब पहले वाले कोट सूख जाएं।