Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Beauty Tips : ये 4 तरह से फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा नहीं पड़ेगा काला

हमें फॉलो करें Beauty Tips : ये 4 तरह से फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरा नहीं पड़ेगा काला
, गुरुवार, 5 अगस्त 2021 (17:03 IST)
खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर अलग तरह के प्रोडक्‍ट लगाते हैं। कभी ब्रांडेड कंपनी का फाउंडेशन भी लगाया जाता है। लेकिन वह लंबे वक्‍त तक टिकता नहीं है, तो चेहरा भी काला पड़ने लग जाता है। कई बार क्‍या गलती होती है समझ नहीं पाते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि फाउंडेशन में ऑयल होने की वजह से भी चेहरा काला पड़ने लगता है। तो आइए जानते हैं कैसे चेहरे पर लंबे वक्‍त तक फाउंडेशन लगाने के बाद चमकता रहे।  
 
- फाउंडेशन के ऑयल को कम करें - जी हां,फाउंडेशन में ऑयल मौजूद होने पर स्किन काली पड़ने लगती है। हालांकि ड्राई स्किन के लिए यह अच्‍छा होता है। वहीं फाउंडेशन के ऑयल को कम करने के लिए स्‍टील की प्‍लेट में निकालें और हल्‍के हाथ मैश करें। इसके बाद लगाएं। ताकि फाउंडेशन लंबे वक्‍त तक टिका रहेगा।
  
-त्‍वचा के ऑयल को कम करें - अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक तेल आता है तो उसे अच्‍छे से साफ करें। इसके बाद फाउंडेशन लगाएं ताकि चेहरा काला नहीं पड़ेगा। 
 
- प्राइमर लगाएं - कई बार क्रीम या प्राइमर लगाएं बिना ही फाउंडेशन लगा लेते हैं। लेकिन ऐसे में फाउंडेशन टिकता नहीं है। अगर आपके पास प्राइमर नहीं है तो आप एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। 5 मिनट उसे सुखने दें। इसके बाद फाउंडेशन लगाएं।  
 
-पाउडर लगाएं - फाउंडेशन लगाने के बाद पाउडर की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन ऐसी गलती नहीं करें। फाउंडेशन लगाने के बाद पाउडर जरूर लगाएं। वह आपके चेहरे से हल्‍के रंग का होना चाहिए। पाउडर लगाने से फाउंडेशन लंबे वक्‍त तक टिका रहता है।  
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Book review: ‘आशा’ की नजर में कार्टूनिस्‍ट ‘प्राण’ की जिंदगी, उनका सफर