Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेकअप, जो आपको दिखाएगा जवां...

हमें फॉलो करें मेकअप, जो आपको दिखाएगा जवां...
मेकअप का प्रयोग खूबसूरत दिखने के लिए किया जाता है, लेकिन कई बार यही मेकअप आपको बूढ़ा या उम्रदराज दिखने में मदद करता है। जानिए कुछ ऐसे ही मेकअप टिप्स, जो आपको जवां दिखने में मदद करेंगे... 
1 डार्क कलर्स - मेकअप करते वक्त डार्क कलर्स का प्रयोग करने से बचें। यह आपके लुक में भारीपन लाता है। इनकी जगह लाइट कलर्स का प्रयोग करें। हल्के रंग आपके लुक को लाइट इफेक्ट देते हैं जिससे आप जवां नजर आते हैं।

2 लाइट लिपस्ट‍िक - भले ही आपको लिपस्ट‍िक के लिए डार्क शेड ही पसंद आते हों, लेकिन इन रंगों का चुनाव गलत होगा। हल्के रंग प्रयोग कर आप ताजगीयुक्त और जवां नजर आ सकती हैं।
webdunia
 
3 फाउंडेशन - चेहरे के दाग धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर या फाउंडेशन का प्रयोग करें लेकिन इन्हें बहुत ज्यादा लगाने से बचें।  इनकी परतें आपकी झुर्रियों को उभार देती है जिससे आप बूढ़ी दिखाई देंगी।

4 अगर आंखों का मेकअप आप किसी खास अंदाज में कर रही हैं तो बाकी चेहरे पर बिल्कुुल सिंपल मेकअप करें। ज्यादा और गहरे रंग के ब्लशर या लिपस्ट‍िक का प्रयोग न करें।
webdunia
5 लाइनर से आपकी आंखों की खूबसूरती बढ़ती है। आप चाहें तो ब्लू या फिर ब्राउन कल के आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं। यह आपके लुक को जवां दिखाने में मदद करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ये लक्षण नजर आएं, तो समझो लिवर खराब है...