Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बारिश में उमस के कारण ज्यादा बढ़ गए हैं पिंपल्स, सुबह चेहरे पर लगाएं ये खास नेचुरल फेस पैक

इस होममेड फेस पैक से उमस और चिपचिपी गर्मी से हो रहे पिम्पल्स से मिलेगा छुटकारा

हमें फॉलो करें Chandan Powder And Multani Mitti

WD Feature Desk

मौसम में आजकल उमस बढ़ने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि त्वचा में चिपचिपापन रहने के कारण पिंपल्स आदि बनने लगते हैं। वैसे तो पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए कई प्रोडक्ट्स मार्केट से मिल जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ प्रोडक्ट्स केमिकल बेस्ड होने के कारण इनसे कई बार समस्याएं और ज्यादा बढ़ जाती हैं।

वैसे कई लोग नेचुरल चीजों को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इससे किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स होने का खतरा कम रहता है। इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक खास नेचुरल फेस पैक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके चेहरे पर गर्मी की उमस व पसीने के कारण होने वाली समस्याओं से दूर रखेगा और पिंपल आदि के खतरे को भी काफी हद तक दूर रखेगा।ALSO READ: क्या बारिश के मौसम में भी ज़रूरी है सनस्क्रीन? क्या होगा अगर नहीं लगाया बारिश में सन प्रोटेक्शन?

उमस के कारण हुए पिम्पल्स के लिए खास नेचुरल पैक
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा से बना नेचुरल फेस पैक उमस के कारण हो रही समस्याओं पर काफ़ी कारगर है। एलोवेरा स्किन को फ्रेश रखने में मदद करता है जिसके कारण उमस के कारण होने वाला चिपचिपापन दूर रहता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी स्किन से अतिरिक्त पानी निकाल देती है, जिससे त्वचा का अतिरिक्त चिपचिपापन दूर हो जाता है।

ये है इस्तेमाल का सही तरीका
जिन लोगों को आजकल की गर्मी और उमस के कारण त्वचा में चिपचिपापन हो रहा है, तो उनके लिए मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। रोजाना सुबह के समय मुंह धोने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाने की विधी
  • एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें।
  • इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • अच्छे से मिक्स करने के लिए पेस्ट बनाएं
  • जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं।
  • 20 मिनट तक लगा कर रखें।
  • इस्तेमाल करने के बाद साफ पानी से इसे धो लें
  • अब सूती कपड़े से चेहरा पोंछ लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्ट्रेच मार्क्‍स को छिपाने के लिए ये हैं आसान टिप्स