Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सफेद बालों से हैं परेशान? ड्राईफ्रूट से करिए बाल काले, घने और चमकदार

इस तरह करें ड्राईफ्रूट को इस्तेमाल, सफेद बालों की समस्या होगी दूर

हमें फॉलो करें natural hair dye at home

WD Feature Desk

, बुधवार, 29 मई 2024 (08:15 IST)
How To Colour White Hair: आजकल कम उम्र में ही बाल सफ़ेद होने लगते हैं यहां तक कि कॉलेज जाने वाले बच्चों के भी बाल सफेद हो रहे हैं। असमय सफेद होने वाले बालों को काला करने के लिए लोग बालों में मेंहदी, हेयर डाय और कमर्शियल हेयर कलर लगाते हैं लेकिन, इनके इस्तेमाल से बालों को नुकसान हो सकता है। हेयर कलरिंग प्रॉडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचता है और स्कैल्प को भी नुकसान हो सकता है।ALSO READ: महंगे हेयर मास्क छोड़ें, घर में रखी इन 5 चीजों से पाएं खूबसूरत बाल!

सफेद बालों को काला करने के लिए कुदरती उपाय क्या हैं?
समय से पहले सफेद हो चुके बालों को रंगने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। किचन में आसानी से पाया जाने वाला एक सूखा मेवा भी नेचुरल हेयर कलरिंग एजेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ड्राई फ्रूट है अंजीर, जिसका स्वाद हर किसी को पसंद आता है। आइए जानते हैं पोषक तत्वं से भरपूर अंजीर से बालों को कलर करने का तरीका।

अंजीर से हेयर मास्क बनाने का तरीका
  • 5-6 सूखे अंजीर के टुकड़ें लें और उन्हें रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें। इसी तरह 2 चम्मच मेथी दाना या मेथी के सूखे बीज लेकर उन्हें भी भिगोकर रख दें।
  • अगले दिन सुबह मेथी और अंजीर दोनों को छानकर पानी से अलग करें।
  • मेथी और अंजीर को मिक्सी में अलग-अलग पीस लें।
  • अब दोनों चीजों को एकसाथ मिलाएं। इसमें 2 चम्मच बेसन मिलाएं।
  • 2-3 चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल इस मिश्रण में डाल दें। इस मिश्रण में थोड़ा-सा पानी मिलाएं।
  • अब सारी चीजों को एक बार मिक्सी चलाकर मिक्स लें।
  • अब इस पेस्ट को किसी कटोरी में पलट लें और अपने बालों में लगाएं।
  • एक घंटे बाद बालों को शैम्पू और पानी से साफ करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीले और नारंगी रंग की सब्जियां और फल खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे