नवरात्रि में व्रत करने के दौरान कई लोग पूरे दिन व्रत रखकर शाम के समय अपना व्रत खोलते है। ऐसे में थकान और भूखें रहने की वजह से चेहरे की रौनक कहीं खो सी जाती है। और चेहरे का ग्लो कम हो जाता है और चेहरा बुझा-बुझा सा दिखने लगता है, वहीं कोरोना काल के दौरान कई लोग पार्लर से भी दूरी बनाएं हुए है, ऐसे में क्या किया जाएं। जिससे चेहरे पर ग्लो वापस आ जाएं। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे है, जिन्हें अपनाकर आप अपनी स्किन में ग्लो वापस ला सकती है वो भी बिना पार्लर जाएं आइए जानते हैं....
*25 मिली ग्लिसरीन और 25 मिली शुद्ध गुलाब जल में 5 ग्राम सल्फर पावडर मिलाएं। इस लेप को रात में चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे पर लगाकर छोड़ दें। सबेरे पानी से चेहरा धोएं। इस लेप से एक हफ्ते में मुंहासों की समस्या से निजात पा सकते हैं। बेहतरीन नतिजा पाने के लिए सप्ताह में 3 बार इसे लगाएं।
*संतरे के 20 ग्राम सूखे छिलके, 5 ग्राम सूखे नीम के पत्ते लें और इन्हें पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में 5 ग्राम चंदन पाउडर और आटा मिलाएं। इस मिश्रण में 5 मिली बादाम तेल और 5 मिली तिल का तेल मिलाएं। अब इस उबटन को रातभर चेहरे पर लगाए रखें और फिर सुबह पानी से चेहरा धो दें। इस उबटन को हफ्ते में 3-4 बार लगाएं। इससे चेहरा का ग्लो बढ़ेगा।
*4-5 बादामों को पीसकर उसमें शहद मिक्स करें। इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाने से भी आपको इंस्टेंट ग्लोइंग स्किन मिलेगी और साथ ही इससे चेहरे की अन्य प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी।