Navratri Skincare Tips : इस Festive Season चाहिए बेदाग चेहरा? तो इन HomeMade Toners से पाएं ग्लोइंग लुक
अपने skincare routine में जरूर शामिल करें ये toners, घर पर आसानी से होंगे ये तैयार
Festive Skincare Tips : स्किन को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है, इससे आपकी स्किन पर गहराई से चमक आती है। खासकर त्यौहारों की रौनक के बीच, आपके चेहरे की रौनक भी काम नहीं होनी चाहिए। नवरात्रि के 9 दिनों तक आपके चेहरे का ग्लो बरकरार रहे, इसके लिए आपको आपकी स्किन की देखभाल करना जरुरी है। तो आपकी स्किन का ग्लो बढ़ाने के लिए और स्किन को हाइ़ड्रेट रखने के लिए आप स्किन टोनर का प्रयोग कर सकते हैं। टोनर को एक लिक्विड मॉइश्चराइज़र कहा जा सकता हैं जो वास्तव में त्वचा की सतह को बेहतर करते हैं, और इसे रिफ्रेशिंग, स्मूद और हाइड्रेटेड दिखने में मदद करते हैं। टोनर न केवल चेहरे से गंदगी, तेल, और मेकअप को हटाने में मदद करता हैं बल्कि आपकी त्वचा के पीएच लेवल को भी बैलेंस करते हैं। इनको आप आसानी से अपने घरों में बना सकतीं हैं। ये है कुछ बेहतरीन skin toners -
1. एलोवेरा टोनर
ड्राय स्किन के लिए उपयोग करने के लिए एलोवेरा एक अच्छा टोनर है। इसको बनाना बेहद आसान है। सबसे पहले आधा कप गुलाब जल लें। फिर इसे एक कप ताजा एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं। इसे ब्लेंड कर लें या फेंट लें। किसी बोतल में स्टोर करें और फिर इस्तेमाल करें। आप इसे रात को या सुबह, कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे के लिए चावल का पानी त्वचा को वाइटनिंग इफेक्ट देने में मदद करता है क्योंकि यह विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत है। इस टोनर को बनाने के लिए एक बाउल में 1 कप चावल डालें और इसमें पानी डालें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और तब तक चलाते रहें जब तक पानी क्लाउडी न बन जाए। इसके बाद पानी को छान कर एक बोतल में भर लें। इसमें एक कॉटन पैड भिगोएं और फिर इसका उपयोग करें।
3. तुलसी की पत्तियों से बना टोनर
इसमें कई सारे ऐसे गुण होते हैं जो स्किन आपकी स्किन को बैक्टीरिया और जर्म से बचाते हैं। तुलसी के इन्हीं गुणों का फायदा उठाते हुए आप घर पर ही इन तरीको से तुलसी टोनर तैयार कर सकती हैं। इसको बनाने के लिए एक बॉयलर में 7-9 तुलसी के पत्ते डालें। फिर 1 कप पानी डालें और मीडियम आंच पर इसे उबालने रखे। इसे 18-20 मिनट तक उबलने दें और फिर आंच बंद कर दें। ठंडा होने पर इसे स्प्रे बोतल में डालें और फ्रिज में रखें। आपकी त्वचा की अच्छी तरह से क्लिंजिंग के बाद, इसे स्किन पर स्प्रे करें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।