नीम एक ऐसी जड़ी-बूटी है जिससे शायद ही कोई अपरिचित रहा हो। खाने में बिल्कुल कड़वा लेकिन सेहत के लिए बहुत अच्छा। नीम का सेवन बीमारी, खाने में प्रयोग, स्किन के लिए उपयोग, बालों के लिए अलग-अलग प्रकार से उपयोग किया जाता है। वहीं ठंड में बाल झड़ने की समस्या से जूझना पड़ता है। इसके लिए नीम का तेल सबसे अच्छा उपाय है। इससे बाल झड़ने की समस्या से भी आराम मिलेगा, डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा और साथ ही समय से पूर्व हो रहे बाल सफेद से निजात मिलेगी। तो आइए जानते हैं ठंड के मौसम में नीम के तेल कैसे बनाएं और किस तरह आराम मिलेगा -
नीम का तेल बनाने की सामग्री
- 1 कटोरी नीम की पत्तियां
- 1 कटोरी नारियल तेल
नीम का तेल बनाने की विधि
- सबसे पहले नीम की पत्तियों को साफ पानी से दो बार धो लें।
- फिर मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें।
- बारीक हो जाने के बाद तेल और नीम के पेस्ट को मिक्स कर लें।
- धीमी आंच पर मिश्रण को कड़ाही में डालकर 5 मिनट तक पका लें।
- और फिर ठंड करके छानकर शीशी में भर लें।
नीम के तेल के फायदे -
- बालों को झड़ने से रोकेगा।
- असमय आ रहे सफेद बालों से निजात।
- डैंड्रफ और रूसी से निजात।
- रूखे और बेजान बालों को पोषण मिलेगा।
- बाल मजबूत होंगे।
- सिर में निकल रही ड्राई स्किन में आराम मिलेगा।
- सिर में हो रही खुजली में आराम मिलेगा।