Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल का सही तरीका

हमें फॉलो करें शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल का सही तरीका
वैसे तो शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल आप बालों को साफ, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए करते हैं, लेकिन यदि इन्हें गलत तरीके से बालों में लगाया जाए तो आपके बाल रूखे से नजर आने लगेंगे और धीरे-धीरे बेजान हो जाएंगे। फिर चाहे आपका शैंपू और कंडीशनर कितना ही महंगा क्यों न हो, सही तरीके से बालों में शैंपू और कंडीशनर करने से ही आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे। आइए, जानते हैं शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल का सही तरीका:
 
1. शैंपू और कंडीशनर के प्रयोग की कला जरूर सीखें। शैंपू बालों से लेकर जड़ों तक त्वचा की सफाई के लिए बने होते हैं। यह बालों की धूल और गंदगी को निकाल बाहर करते हैं।
 
2. शैंपू लगाकर थोड़े समय रुकना चाहिए। शैंपू लगाने के बाद बालों को गुनगुने पानी से ही धोना चाहिए। गर्म पानी से हेअर फॉलिकल यानी बालों की जड़ें अच्छे से खुलती हैं जिससे सफाई अच्छी होती है।
 
3. कंडीशनर लगाने का तरीका इसके विपरीत है। कंडीशनर हमेशा बालों के मध्य से लेकर अंतिम छोर तक लगाएं। कंडीशनर लगाने के बाद बालों को ठंडे पानी से धोना चाहिए। ऐसा करने से खुले हुए हेअर फॉलिकल बंद हो जाते हैं।
 
4. बालों पर कलर, आयरनिंग तथा स्ट्रेट करने से पहले हेअर प्रोटेक्टर या सीरम का इस्तेमाल जरूर करें। आयरनिंग आदि करने से गर्म हवा सर से टकराती है जिससे बालों की जड़ों को स्थाई क्षति पहुंचती है। गर्म हवा वाले हेअर ड्रायरों का प्रयोग न करें।
 
5. पुराने हेयर ब्रश, कंघी या मेकअप का ब्रश नियमित रूप से साफ करे। वरना इनमें जमी गंदगी से भी आपको संक्रमण हो सकता हैं। दूसरों के कंघी को जहां तब संभव हो इस्तेमाल न करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

17 से 22 सितंबर : साप्ताहिक राशिफल