Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Skin care Tips : नाइट क्रीम से होने वाले फायदे

हमें फॉलो करें Skin care Tips : नाइट क्रीम से होने वाले फायदे
अपनी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। हर दिन कुछ-न-कुछ उपाय हम करते रहते हैं जिससे कि हमारी स्कीन में चमक बनी रहे। लेकिन क्या आप जानती हैं कि हमारे स्कीन केयर रूटीन में एक छोटा-सा बदलाव हमें फ्लॉलेस स्कीन दे सकता है।
 
नाइट क्रीम के बारे में आपने जरूर सुना होगा। इसे अगर आप अपनी स्कीन केयर रूटीन में शामिल करती हैं, तो आपकी स्कीन में आप खुद फर्क महसूस करेंगी। क्या आप जानती हैं कि नाइट क्रीम के इस्तेमाल से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं? अगर नहीं, तो एक बार इस लेख को आप जरूर पढ़ लीजिए। आप खुद-ब-खुद इस बात को समझ जाएंगी।
 
नाइट क्रीम से होने वाले फायदे:
 
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हमारी स्कीन रात के समय प्रदूषण और धूल-मिट्टी से दूर रहती है इसलिए इस समय हम अपनी त्वचा की जितनी केयर करेंगे, उतना हमारी त्वचा के लिए बेहतर है। रात को सोते समय चेहरे पर क्रीम लगाकर सोने से नाइट क्रीम हमारी स्कीन के अंदर तक पहुंचती है जिससे हमारी त्वचा मॉइश्चराइज होती है जिससे हमारी स्कीन सॉफ्ट और स्मूथ बनती है।
 
स्कीन टोन को करती है बेहतर : अगर आपकी चेहरे की त्वचा एक जैसी नहीं है यानी आपकी स्कीन में ईवन टोन नहीं है, तो नाइट क्रीम आपकी इस समस्या को धीरे-धीरे दूर करती है। चेहरे की त्वचा पर ग्लो लाने का काम करती है।
 
यदि आप नाइट क्रीम का इस्तेमाल रोज कर रही हैं तो आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो खुद महसूस कर पाएंगे। चेहरे की मृत कोशिकाओं को रिपेयर करने में मदद करती है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारी स्कीन रात में खुलकर सांस लेती है इसलिए हमारी त्वचा की रात में हम जितनी देखभाल करेंगे, उतनी ही हमारी त्वचा को फायदा मिलेगा।
 
ध्यान रखें कि जब भी आप नाइट क्रीम का चयन करें तो इस बात का ध्यान रखें कि नाइट क्रीम का टेक्स्चर ज्यादा गाढ़ा न हो।
 
त्वचा को टाइट करने का भी नाइट की क्रीम काम करती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अपनी स्कीन टाइप के अनुसार ही नाइट क्रीम का चयन करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Makar sankranti 2020 : इस बार किस वाहन पर सवार आ रही है संक्रांति, क्या करें राशि अनुसार दान