Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

skin care tips : Travel के दौरान त्वचा की सुरक्षा का रखें ध्यान

हमें फॉलो करें skin care tips : Travel के दौरान त्वचा की सुरक्षा का रखें ध्यान
यदि आप सफर पर या कहीं घूमने-फिरने जा रहे हैं, खासतौर से ऐसी किसी जगह जहां आपको लगातार प्रदूषण व धूप के संपर्क में रहने पड़े, जैसे ट्रेकिंग या समुद्री तट पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको अपनी स्किन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। वरना आपकी त्वचा में  टैनिंग तो होगी ही, साथ ही थकान से चेहरा मुरझाया लगेगा, सो अलग। ऐसे में आप अपने सफर की यादों को संजोने के लिए जो फोटो लेंगे, उसमें भी आपका चेहरा अच्छा नहीं आ पाएगा।
 
यदि आप सफर में भी अपनी त्वचा की रौनक बरकरार रखना चाहते हैं, तो आपको ये 5 आसान से टिप्स अपनाने चाहिए -
 
1. यदि आप घूमने फिरने के शौकीन है व आप ट्रेकिंग पर या समुद्री तट पर जाने का प्लॉन कर रहे हैं, तो ऐसे में आपके लिए सबसे जरूरी सौंदर्य प्रसाधन होगा सनस्क्रीन लोशन, जिसे साथ ले जाना कभी ना भूलें।
 
2. धूप में जाने के 20 मिनट पहले चेहरे व अपने शरीर के खुले हिस्सों पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन लोशन जरूर लगा लें।
 
3. सफर के दौरान अपने चेहरे को बार-बार ठंडे पानी से धोएं।
 
4. चेहरा धोने के लिए साबुन के स्थान पर फेस वॉश का इस्तेमाल करे तो बेहतर होगा।
 
5. सफर के दौरान अपनी त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए आप 'वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर' का प्रयोग कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कोरोना वायरस है चीन का घातक जैविक हथियार, 40 साल पहले छपी किताब में छुपा है राज...