Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

त्वचा में कसाव लाने के लिए आजमाएं 3 फेस मास्क

हमें फॉलो करें त्वचा में कसाव लाने के लिए आजमाएं 3 फेस मास्क
बढ़ती उम्र में त्वचा का कसाव कम होता जाता है और झुर्रियां आपके सौंदर्य को चुरा लेती हैं। ऐसे में घर पर ही बनाए गए कुछ फेस पैक या मास्क आपकी त्वचा का कसाव बरकरार रख सकते हैं। ये रही बनाने की विधि - 
 
मास्क नंबर 1  आधा कप ब्लूबैरी, आधा कप स्ट्रॉबैरी, 1 कीवी, आधा कप अनार के दाने, आधा कप ऑरेंज जूस, एक चम्मच पिसा हुआ अखरोट, 
 
विधि - ब्लूबैरी, स्ट्रॉबैरी, कीवी और अनार के दानों को एक साथ मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें और इस पेस्ट में ऑरेंज जूस डालकर इसे थोड़ा पतला करें। अब इसमें अखरोट का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और आपका स्किन टाइटनिंग फेस मास्क तैयार है। अब इसे कुछ देर चेहरे पर लगाकर रखें और टाइट होने के बाद धो लें।
 
मास्क नंबर 2 - दो चम्मच ताजा क्रीम, एक कप सफेद शकर, आधा कप ब्राउन शुगर, आधा कप पिसे हुए बादाम, दो चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑइल। 
 
सबसे पहले एक बाउल में क्रीम निकालकर अच्छी तरह फेंट लें। अब फेंटे हुए क्रीम में दोनों प्रकार की शकर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें बादाम का पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें। आखिर में इसमें जैतून का तेल मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब यह त्वचा पर लगाएं और कुछ देर लगाए रखने के बाद वॉश कर लें।
 
मास्क नंबर 3 -  इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए - अंडे की सफेदी, 1 चम्मच शहद और एक नींबू का रस। इन तीनों सामग्र‍ियों को एक साथ मिक्स करें और मास्क तैयार करें। अब इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग आधे घंटे तक लगाए रखने के बाद इसे धो लें। यह ए बेहतरीन एंटी एजिंग की तरह कार्य करता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन चीजों को खाने का मन हो, तो आपकी सेहत खराब है...