Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Skin Care Tips : गर्मी में मुरझाई स्किन की घर में करें देखभाल, अपनाएं ये 5 नुस्खे

हमें फॉलो करें Skin Care Tips : गर्मी में मुरझाई स्किन की घर में करें देखभाल, अपनाएं ये 5 नुस्खे
कोरोना काल में घर में रहकर भी स्किन एकदम ड्राई और बेजान होने लगी है। कई लोगों का यह भी मानना है कि घर में रहने पर स्किन एकदम अच्छी रहेगी। ऐसा नहीं है। इसके लिए आपको घर में रहकर भी अपनी स्किन की देखभाल करना जरूरी है। तो आइए जानते हैं कोविड काल में घर में कैसे अपनी स्किन को ताजगी बनाए रखें -

1.दही बेसन - जी हां अगर आपकी स्किन रूखी हो गई है तो आप दही बेसन का फेस पैक जरूर लगाएं। इससे आपकी स्किन एकदम मुलायम हो जाएगी। 1 कटोरी में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच बेसन। दोनों को अच्छे से मिक्स करके लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। ऐसा सप्ताह में 2 बार जरूर करें।

2.एलोवेरा और बोरोप्लस - पानी की कमी होने से स्किन एकदम ड्राई हो जाती है। अगर आप पानी भी पीते हैं तो स्किन को नार्मल होने भी समय लग सकता है। तब तक आप रोज रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल के साथ बोरो प्लस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाकर सो जाएं। अगले दिन आपकी स्किन एकदम मुलायम हो जाएगी।    

3.उबटन और ऑलिव आयल  -  एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच आटा, 2 चुटकी हल्दी, आधा नींबू, 2 केसर की पत्ती, थोड़ा सा दूध, 1 चम्मच मलाई, 1 चम्मच ऑलिव आयल या सादा तेल। इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें। और चेहरे पर लगा लें। लगाने के 5 मिनट बाद अच्छे से  रगड़ कर निकाल लें। आपका चेहरा खिल जाएगा। इसके बाद आप ऑलिव ऑयल से अपने चेहरे और बॉडी पर मालिश कर लीजिए।

4.पपीता और शहद पैक - समर में अपनी स्किन की ताजगी बनाए रखने के लिए पपीता का फेस पैक जरूर लगाएं। एक कटोरी में पपीता का गूदा कर लें और उसमें 1 चम्मच शहद मिक्स कर लें। 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगाकर रखें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

5.नींबू मलाई - जी हां लेकिन इसे आपको रात को लगाना है। एक कटोरी में 1 चम्मच मलाई और उसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगा लीजिए। और सो जाएं। सुबह आपकी त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी और रूखी भी नहीं लगेगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Diet Tips : इन 6 चीजों के साथ भूलकर भी न खाएं दही, वरना होगा सेहत को नुकसान