Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तमन्ना भाटिया अपनी ग्लोइंग स्किन को मेंटेन रखने के लिए लगाती हैं ये DIY फेस मास्क, जानिए फायदे

Advertiesment
हमें फॉलो करें तमन्ना भाटिया अपनी ग्लोइंग स्किन को मेंटेन रखने के लिए लगाती हैं ये DIY फेस मास्क, जानिए फायदे

WD Feature Desk

, बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (14:00 IST)
Tamanna Bhatiya screat face mask: तमन्ना भाटिया, बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस, अपनी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक वीडियो में तमन्ना ने अपनी त्वचा को निखारने के लिए चंदन और कॉफी पाउडर से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करते हुए दिखाया। यह फेस मास्क त्वचा को प्राकृतिक तरीके से ग्लोइंग बनाता है।

आइए जानें इस फेस मास्क की रेसिपी, इसके फायदे और कैसे आप भी इसे आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं।

 चंदन और कॉफी पाउडर फेस मास्क की रेसिपी
सामग्री (Ingredients)
1.      चंदन पाउडर - 1 चम्मच
2.      कॉफी पाउडर - 1 चम्मच
3.      दूध या गुलाब जल - आवश्यकतानुसार

बनाने की विधि (How to Prepare)
1.      एक बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं।
2.      इसमें दूध या गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
3.      इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं।
4.      15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें।

चंदन और कॉफी पाउडर फेस मास्क के फायदे
1. त्वचा को ग्लोइंग बनाता है : चंदन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं। वहीं, कॉफी पाउडर डेड स्किन को हटाकर स्किन को रिफ्रेश करता है।

2. मुंहासे और दाग-धब्बे दूर करता है : चंदन के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही, कॉफी पाउडर स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करता है।

3. स्किन को एक्सफोलिएट करता है : कॉफी पाउडर एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है और त्वचा से डेड सेल्स को निकालता है।

4. त्वचा को ठंडक प्रदान करता है : चंदन पाउडर त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और जलन को कम करता है।

क्यों तमन्ना भाटिया के इस होममेड फेस मास्क को ट्राई करें?
•        100% नेचुरल और केमिकल-फ्री
•        आसानी से घर पर बनाया जा सकता है
•        हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त
•        किफायती और प्रभावी

तमन्ना भाटिया का यह चंदन और कॉफी पाउडर फेस मास्क आपके चेहरे की त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बना सकता है। इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाने से आपकी त्वचा में निखार आएगा और आप भी एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत स्किन पा सकते हैं।

यह आसान और नेचुरल फेस मास्क आपके स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बन सकता है। इसे ट्राई करके अपनी त्वचा को चमकदार और निखरी बनाएं।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण  आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं है करता । किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाग साफ करने के लिए इन चीजों का न करें इस्तेमाल, हो सकता है नुकसान