Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खूबसूरत और हेल्दी बालों के दुश्मन हैं ये 5 सबसे खराब हेयर ऑयल्स, क्या आप भी कर रहे हैं इस्तेमाल?

Advertiesment
हमें फॉलो करें these hair oils can cause damage to your hairs

WD Feature Desk

, गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (18:50 IST)
these hair oils can cause damage to your hairs: बालों की देखभाल की बात आती है, तो सबसे पहले ध्यान जाता है – तेल पर। बचपन से ही हमें यह सिखाया गया है कि बालों में नियमित रूप से तेल लगाना उन्हें मजबूत, घना और चमकदार बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर हेयर ऑयल आपके बालों के लिए फायदेमंद नहीं होता? कुछ तेल ऐसे भी हैं, जो बालों को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं – खासकर जब वे मिलावटी, केमिकल युक्त या गलत बालों की प्रकृति के लिए होते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे किन हेयर ऑयल्स से दूरी बनाना जरूरी है, और क्यों।
 
1. मिनरल ऑयल: मिनरल ऑयल, जिसे पेट्रोलियम बेस्ड ऑयल भी कहा जाता है, कई सस्ते हेयर ऑयल्स में मुख्य घटक के रूप में पाया जाता है। यह ऑयल बालों के ऊपर एक परत बना देता है, जिससे बालों को थोड़ी देर के लिए चमक तो मिलती है, लेकिन यह स्कैल्प के पोर्स को बंद कर देता है। इससे बालों की ग्रोथ धीमी हो सकती है और डैंड्रफ, खुजली जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
 
2. केमिकल युक्त फ्रेग्रेंस ऑयल्स: बाजार में मिलने वाले कई हेयर ऑयल्स में आकर्षक खुशबू के लिए सिंथेटिक फ्रेग्रेंस मिलाए जाते हैं। ये कृत्रिम खुशबू वाले तेल बालों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं और लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर स्कैल्प में एलर्जी या रिएक्शन की समस्या पैदा कर सकते हैं।
 
3. सिलिकॉन-बेस्ड हेयर ऑयल्स: सिलिकॉन बालों को अस्थायी रूप से स्मूथ और शाइनी दिखाते हैं, लेकिन ये बालों की प्राकृतिक नमी को लॉक कर देते हैं। इससे बाल अंदर से रूखे, बेजान और कमजोर हो सकते हैं। लंबे समय तक ऐसे ऑयल्स का इस्तेमाल करने से बाल टूटने लगते हैं।
 
4. ज्यादा प्रोसेस्ड या रिफाइंड ऑयल्स: कोकोनट, बादाम या आंवला जैसे पारंपरिक तेल अगर ज्यादा प्रोसेसिंग से गुजरते हैं, तो उनके पोषक तत्व खत्म हो जाते हैं। ऐसे रिफाइंड तेलों में कोई खास पौष्टिकता नहीं रहती, और ये बालों को असल में फायदा नहीं पहुंचा पाते।
 
5. एल्कोहॉल युक्त हेयर ऑयल्स: कुछ स्टाइलिंग हेयर ऑयल्स या सीरम्स में एल्कोहॉल होता है, जो बालों को तेजी से ड्राई कर देता है। ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स रोज़ाना इस्तेमाल करने से बाल रूखे और स्प्लिट एंड्स से भर जाते हैं।
 
बालों को हेल्दी रखने के लिए कौन सा तेल सही है?
  • शुद्ध नारियल तेल (virgin coconut oil): बालों को गहराई से पोषण देता है।
  • भृंगराज तेल: बालों की ग्रोथ बढ़ाता है और झड़ने से रोकता है।
  • अरंडी का तेल (castor oil): बालों की जड़ें मजबूत करता है और मोटाई बढ़ाता है।
  • ऑर्गेनिक बादाम तेल: विटामिन E से भरपूर, जिससे बालों में नेचुरल शाइन आती है। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिना डाइटिंग के भी कम हो सकता है वजन, जानिए कौन सी हेल्दी आदतें अपनाने की है जरूरत