Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या है Salicylic Acid का प्रयोग? इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें

हमें फॉलो करें Beauty Hacks
- ईशु शर्मा 
 
 
हम सभी बेदाग और साफ़ त्वचा चाहते हैं जिसके लिए हम तमाम तरह के प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट का प्रयोग करते हैं। इंटरनेट पर भी हम कई तरह के स्किन केयर रूटीन (skin care routine) को देखते हैं और इन स्किन केयर रूटीन में एक्सफोलिएट (exfoliate) सबसे महत्वपूर्ण स्टेप में शामिल होता है। 
 
दरअसल एक्सफोलिएट करना मतलब त्वचा से डेड स्किन (dead skin) को हटाना होता है। एक्सफोलिएट भी दो प्रकार के होते हैं पहला फिजिकल एक्सफोलिएट (physical exfoliate) जो स्क्रब के ज़रिए होता है और दूसरा केमिकल एक्सफोलिएट (chemical exfoliate) जो केमिकल के द्वारा किया जाता है। ऐसा ही एक केमिकल का जो आपकी त्वचा को अंदर से एक्सफोलिएट करेगा, तो चलिए जानते है सैलिसिलिक एसिड (salicylic acid) के बारे में-
 
क्या है सैलिसिलिक एसिड? 
 
सैलिसिलिक एसिड एक प्रकार का केमिकल है जो आपकी त्वचा से दाग, मुंहासे, किले, बंपी स्किन (bumpy skin) जैसी समस्या को कम करता है। ये त्वचा में नमी बनाए रखता है और स्किन सेल्स (skin cells) को जमा होने से रोकता है। सैलिसिलिक एसिड ब्लैकहेड्स (blackheads), वाइटहेड्स (whiteheads) और ओपन पोर्स (open pores) जैसी समस्याओं के लिए बहुत असरदार है। 
 
कैसे करें सैलिसिलिक एसिड का प्रयोग? 
 
सैलिसिलिक एसिड का प्रयोग करने से पहले अपनी त्वचा की समस्या को बेहतर तरीके से जान लें। बाजार में कई तरह के सैलिसिलिक एसिड सिरम, जेल, क्रीम और फेस वॉश मौजूद है पर इन्हें खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें-  
 
- अगर आप पहली बार सैलिसिलिक एसिड का प्रयोग कर रहे हैं तो 1 या उससे कम प्रतिशत सैलिसिलिक एसिड का प्रयोग करें। 
 
- 2% सैलिसिलिक एसिड रोज़ इस्तेमाल न करें, बल्कि हफ्ते में 2-3 बार प्रयोग करें। 
 
- सैलिसिलिक एसिड को कभी भी दिन में न लगाए, हमेशा रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें। 
 
इन लोगों को सैलिसिलिक एसिड के प्रयोग से बचना चाहिए- 
 
- अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको सैलिसिलिक एसिड का प्रयोग नहीं करना चाहिए। 
 
- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो इसका प्रयोग न करें। 
 
- अगर आपको स्किन एलर्जी है तो सैलिसिलिक एसिड आपके लिए सही विकल्प नहीं है।

webdunia
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेलेंटाइन डे हो खास, गर्लफ्रेंड के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का बनाएं प्लान