चाहे मिनी स्कर्ट्स पहनें या शार्ट्स या फिर साड़ी टाँगों का खूबसूरत होना जरूरी है। इसकी पहली जरूरत है पैरों का रोमरहित होना। वैक्सिंग के लिए कुछ टिप्स हैं, जो आपको इनका सही तरीका बताएँगे।
- वैक्सिंग से लम्बे समय तक बालों से छुटकारा मिलता है।
- वैक्स करते समय ध्यान दें कि वह बहुत पुराना नहीं होना चाहिए। इसे यूज करने से पहले एक्सपायरी डेट चेक कर लें।
- वैक्स स्ट्रिप डिस्पोजेबल ही होनी चाहिए। कपड़े की स्ट्रिप्स इस्तेमाल करना अवॉइड करें।
- वैक्स बहुत गर्म नहीं होना चाहिए।
- इसके बाद एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।
- इसके अलावा हेयर रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।