- मीनाक्षी टुटेजा, ब्यूटी एक्सपर्ट
अब यंग गर्ल्स अपने ड्रेस से मैच करते कलरफुल आई मेकअप को तवज्जो दे रही हैं। अब ड्रेस के मैचिंग में सिर्फ ज्वेलरी या एसेसरीज ही नहीं बल्कि मेकअप भी जरूरी हो गया है। प्रॉपर आई मेकअप के लिए कुछ खास बातों को ध्यान रखना जरूरी है :-1.
आई मेकअप प्रॉपर हो इसके लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि थ्रेडिंग अच्छी तरह से बनी हो। उसके ऊपर आइब्रो पेंसिल अच्छी तरह से लगा लें। आईब्रो के बालों के कलर से मैच करता आईब्रो पेंसिल ही यूज करना चाहिए। 2.
आईब्रोज को खूबसूरत बनाने के लिए हाईलाइटर व आई सॉकेट का यूज किया जाता है। दिन में सिल्वर कलर का हाईलाइटर व हैवी ड्रेस हैवी पर गोल्डन कलर भी यूज करे। वहीं आई सॉकेट मैचिंग टोन या कंट्रास में यूज करते हैं।3.
ड्रेस से मैच करते आईशैडो को डबल कलर में यूज करें। यह आउटर कॉर्नर में डार्कर व इनर कॉर्नर पर लाइटर होता है। 4.
आजकल कलरफुल लाईनर का ट्रेंड भी चल प़ड़ा है। आजकल ड्रेस के कलर से मैच करता लाईनर यूज किया जाने लगा है। इसमें बॉटल ग्रीन,ग्रे,पिंक,ऑरेंज, ब्राउन कलर काफी इन है। 5.
लोअर लाईनर में मोटा काजल लगाकर स्मोकी लुक के लिए ब्लैकिश आईशैडो लगा सकते हैं। 6.
हैवी मस्कारा लगाकर आई मेकअप को और भी अच्छा किया जा सकता है।