Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुछ टिप्स काम के

सौंदर्यवर्धक ब्यूटी टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें कुछ टिप्स काम के
NDND
* आधे कटे नीबू पर थोड़ी-थोड़ी सी शक्कर बुरककर इससे कोहनी, गर्दन तथा हाथों को हल्के-हल्के रगड़ें। इससे न केवल जमा हुआ मैल निकल जाएगा बल्कि त्वचा बेहद मुलायम हो जाएगी। साथ ही "सन टैनिंग" से भी छुटकारा मिलेगा।

* कच्चे आलू को छीलकर उसे किस लें या कूट लें और इसे काली पड़ रही त्वचा पर लगाएँ। त्वचा मुलायम होगी तथा साफ भी हो जाएगी।

* मलाई तथा गुलाब जल को मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करते हुए त्वचा पर लगाएँ। ये त्वचा को चमकदार तथा नम बनाने में मदद करेगा।

* दूध और शहद मिलाकर धीरे-धीरे गर्दन, हाथ व पैरों की मालिश करें। इससे स्किन सॉफ्ट बनेगी।

* पपीते के गूदे को मसलकर आप फेस पैक बना सकती हैं साथ ही इसे त्वचा पर मलने से जमा हुए मैल से भी छुटकारा पा सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi