Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केमि‍कल मेकअप से बचें

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
क्या आपने कभी सोचा है कि रूप सँवारने के लिए जो कॉस्मेटिक्स आप उपयोग कर रही हैं उसके आपकी त्वचा पर कितने घातक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं? ओवर द काउंटर यानी केवल केमिस्ट की सलाह पर खरीदे गए कॉस्मेटिक्स से नुकसान होने की आशंका अधिक होती है।

मेकअप के लिए अधिक तेज रसायनों वाले उत्पादों का उपयोग न करें। हर हाल में रात को मेकअप उतारकर सोएँ। अपने कॉस्मेटिक्स हर 4-6 महीने में बदल दें। रेटिनॉल रसायन एंटी एजिंग क्रीम का केंद्रीय घटक है। इससे त्वचा की परतें उधड़ सकती हैं। वह चटख सकती है तथा खुजली चलने की भी आशंका बनी रहती है।

गर्भवती अथवा गर्भधारण करने वाली महिलाओं को रेटिनॉल से बने उत्पादों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। रेटिनॉल से त्वचा सूर्य प्रकाश के प्रति अतिरिक्त संवेदनशील हो जाती है। इससे आपको जिंदगी भर हमेशा सनस्क्रीन लगाना पड़ सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi